{"_id":"633a92b997faa571d13d60ab","slug":"lg-manoj-sinha-reached-mata-vaishno-devi-katra-prays-for-good-health-and-prosperity-ofcitizens-of-jk","type":"story","status":"publish","title_hn":"Durga Ashtami: माता वैष्णो के दरबार पहुंचे LG मनोज सिन्हा, मां भगवती से प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Durga Ashtami: माता वैष्णो के दरबार पहुंचे LG मनोज सिन्हा, मां भगवती से प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: kumar गुलशन कुमार
Updated Mon, 03 Oct 2022 01:13 PM IST
विज्ञापन
सार
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा माता वैष्णो देवी की पूजा-अर्चना की और मां भगवती से जम्मू कश्मीर के सभी नागरिकों की खुशहाली, सुख-समृद्धि और आनंद की मंगलकामना की।

LG Manoj Sinha
- फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
आज शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि है। इसे दुर्गाष्टमी और महा अष्टमी के नाम से जाना जाता है। इस अवसर पर आज जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा माता वैष्णो देवी के दरबार पहुंचे। उन्होंने माता वैष्णो देवी की पूजा-अर्चना की और मां भगवती से जम्मू कश्मीर के सभी नागरिकों की खुशहाली, सुख-समृद्धि और आनंद की मंगलकामना की। साथ ही उन्होंने दुर्गा अष्टमी के पावन पर्व की सभी प्रदेशवासियों को को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
विज्ञापन

Trending Videos
26 सितंबर से शुरू हुए शारदीय नवरात्रि का आज आठवां दिन है। आज आठवें दिन अष्टमी तिथि पर महाष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है। देवी उपासना के लिए अष्टमी तिथि का विशेष महत्व होता है। इस दिन पूजा,व्रत-उपवास और मंत्रोचार का विशेष महत्व होता है। अष्टमी तिथि पर कन्या पूजन का विशेष महत्व होता है। इसके अलावा नवमी तिथि पर व्रत-उपवास रखा जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नवरात्रि के पर्व पर दुर्गा अष्टमी और नवमी तिथि का विशेष महत्व होता है। नवरात्रि के आठवें दिन मां शक्ति के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा का विधान होता है और इस दिन कन्या पूजन किया जाता है। इसमें 2 वर्ष से लेकर 10 वर्ष की आयु की कन्या को घर पर बुलाकर उनका स्वागत और पूजा की जाती है।