{"_id":"69680984ab8b0af0f10e6cdc","slug":"lg-meet-jammu-news-c-10-jmu1052-811666-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: राष्ट्रीय युवा महोत्सव से लौटे युवाओं से उपराज्यपाल की मुलाकात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: राष्ट्रीय युवा महोत्सव से लौटे युवाओं से उपराज्यपाल की मुलाकात
विज्ञापन
छात्राओं के दल के साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा स्रोत - राजभवन
विज्ञापन
अमर उजाला ब्यूरो
जम्मू। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को उन युवाओं से संवाद किया, जिन्होंने दिल्ली में आयोजित 29वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव विकसित भारत युवा लीडर्स संवाद में प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया था। उपराज्यपाल ने राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के लिए पूरे दल को बधाई दी और युवाओं के प्रयास की सराहना की।
उपराज्यपाल ने युवाओं से कहा कि वे जीवन में चार मूल मंत्रों को अपनाएं। उन्होंने अपने भीतर की पहचान को समझने, अंतरात्मा की आवाज सुनने, अनुभव से सीख लेने और आपसी सहयोग को मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि देश और समाज के भविष्य के निर्माण में युवाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है।
संवाद में जम्मू-कश्मीर का दल दो श्रेणियों में शामिल हुआ था। एक श्रेणी विकसित भारत चुनौती और दूसरी सांस्कृतिक व नवाचार से जुड़ी रही। इसमें शामिल सुविधा ने परंपरा के साथ नवाचार विषय, कुमकुम ने विकसित भारत के लिए भविष्य के कार्यबल विषय, मृदुल ने स्वस्थ भारत सशक्त भारत विषय और नितिश ने टिकाऊ और हरित विकसित भारत विषय पर विचार प्रस्तुत किए। सलीक एजाज खान, सलीक बशीर और अदनान फिरदौस ने आपदा से निपटने की प्रणाली पर आधारित नवाचार के लिए राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं शेख अंजर अमीन को घरेलू गैस हीटर के लिए स्वचालित गैस नियंत्रक बनाने के लिए प्रधानमंत्री दीर्घा के लिए चुना गया।
इस अवसर पर युवा सेवा और खेल विभाग की आयुक्त सचिव यशा मुद्गल, महानिदेशक युवा सेवा और खेल अनुराधा गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
Trending Videos
जम्मू। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को उन युवाओं से संवाद किया, जिन्होंने दिल्ली में आयोजित 29वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव विकसित भारत युवा लीडर्स संवाद में प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया था। उपराज्यपाल ने राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के लिए पूरे दल को बधाई दी और युवाओं के प्रयास की सराहना की।
उपराज्यपाल ने युवाओं से कहा कि वे जीवन में चार मूल मंत्रों को अपनाएं। उन्होंने अपने भीतर की पहचान को समझने, अंतरात्मा की आवाज सुनने, अनुभव से सीख लेने और आपसी सहयोग को मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि देश और समाज के भविष्य के निर्माण में युवाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है।
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद में जम्मू-कश्मीर का दल दो श्रेणियों में शामिल हुआ था। एक श्रेणी विकसित भारत चुनौती और दूसरी सांस्कृतिक व नवाचार से जुड़ी रही। इसमें शामिल सुविधा ने परंपरा के साथ नवाचार विषय, कुमकुम ने विकसित भारत के लिए भविष्य के कार्यबल विषय, मृदुल ने स्वस्थ भारत सशक्त भारत विषय और नितिश ने टिकाऊ और हरित विकसित भारत विषय पर विचार प्रस्तुत किए। सलीक एजाज खान, सलीक बशीर और अदनान फिरदौस ने आपदा से निपटने की प्रणाली पर आधारित नवाचार के लिए राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं शेख अंजर अमीन को घरेलू गैस हीटर के लिए स्वचालित गैस नियंत्रक बनाने के लिए प्रधानमंत्री दीर्घा के लिए चुना गया।
इस अवसर पर युवा सेवा और खेल विभाग की आयुक्त सचिव यशा मुद्गल, महानिदेशक युवा सेवा और खेल अनुराधा गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।