{"_id":"5c8e4489bdec2214314965c1","slug":"lok-sabha-election-2019-omar-and-farooq-abdullah-says-on-national-conference-and-congress-alliance","type":"story","status":"publish","title_hn":"लोकसभा चुनाव 2019: उमर अब्दुल्ला बोले, कांग्रेस शर्त माने तो सोच सकते हैं जम्मू-कश्मीर में गठबंधन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लोकसभा चुनाव 2019: उमर अब्दुल्ला बोले, कांग्रेस शर्त माने तो सोच सकते हैं जम्मू-कश्मीर में गठबंधन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Published by: Pranjal Dixit
Updated Sun, 17 Mar 2019 06:28 PM IST
विज्ञापन
उमर अब्दुल्ला
- फोटो : फाइल, अमर उजाला
विज्ञापन
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के लीडर उमर अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि उन्हें कांग्रेस से गठबंधन के लिए प्रस्ताव मिला है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में लगातार कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस में गठबंधन के लिए चर्चाएं तेज हो चुकी हैं।
उमर ने कहा कि "यह सच है कि हमें कांग्रेस से गठबंधन के लिए (जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव के लिए) प्रस्ताव मिला था। लेकिन हमने उन्हें स्पष्ट रूप से कहा है कि कश्मीर की 3 सीटों पर केवल नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार ही होंगे।"
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि "अगर उन्हें (कांग्रेस) यह शर्त मंजूर होगी, तो हम अन्य सीटों के बारे में बात कर सकते हैं। देखते हैं कि हमें क्या प्रतिक्रिया मिलती है।"
नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि "मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं, मैं मुख्यमंत्री नहीं बनूंगा (जम्मू-कश्मीर में), उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री बनेंगे। वह युवा है, मैं बूढ़ा हो गया हूं, मैं इन युवाओं की तरह नहीं चल सकता।"
Trending Videos
उमर ने कहा कि "यह सच है कि हमें कांग्रेस से गठबंधन के लिए (जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव के लिए) प्रस्ताव मिला था। लेकिन हमने उन्हें स्पष्ट रूप से कहा है कि कश्मीर की 3 सीटों पर केवल नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार ही होंगे।"
विज्ञापन
विज्ञापन
Omar Abdullah, National Conference: If it suits them (Congress), then we can talk about other seats. Let's see what response we receive. https://t.co/ufk7ZTmQs2
— ANI (@ANI) March 17, 2019
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि "अगर उन्हें (कांग्रेस) यह शर्त मंजूर होगी, तो हम अन्य सीटों के बारे में बात कर सकते हैं। देखते हैं कि हमें क्या प्रतिक्रिया मिलती है।"
नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि "मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं, मैं मुख्यमंत्री नहीं बनूंगा (जम्मू-कश्मीर में), उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री बनेंगे। वह युवा है, मैं बूढ़ा हो गया हूं, मैं इन युवाओं की तरह नहीं चल सकता।"
National Conference Chief Farooq Abdullah: I want to make it clear, I won't be the chief minister (in Jammu and Kashmir), Omar Abdullah will become the chief minister. He is young, I'm old, I can't run like these young men. pic.twitter.com/WppzXtwYuD
— ANI (@ANI) March 17, 2019