{"_id":"64ee5d53cb0838c798088aaa","slug":"lpg-cylinder-rate-jammu-news-c-10-jam1008-192075-2023-08-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: गृहिणियां बोलीं-रसोई बजट में मामूली सुधार, और छूट देने की जरूरत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: गृहिणियां बोलीं-रसोई बजट में मामूली सुधार, और छूट देने की जरूरत
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
जम्मू। केंद्र सरकार ने रक्षाबंधन पर लोगों को सौगात देते हुए मंगलवार को घरेलू गैस सिलिंडर के दाम में 200 रुपये की राहत दी है। यह फैसला सबसे ज्यादा गृहणियों के लिए फायदेमंद साबित हुआ है। एक ओर जहां लोग टमाटर, प्याज और अन्य चीजों की महंगाई से परेशान है, वहीं इस निर्णय से थोड़ी राहत मिलेगी। गृहिणियों का कहना है - सिलिंडर के दाम कम होने से घर का आर्थिक बोझ थोड़ा घटेगा।
तालाब तिल्लो की रहने वाली गृहिणी अंजू चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत करती हैं। महंगाई की मार पर गैस सिलिंडर के दाम में दो सौ रुपये की छूट लोगों को राहत प्रदान करेगी। रोजमर्रा का रसोई का खर्च कम होगा। उन्होंने केंद्र सरकार से सब्जियों और अन्य खाद्य पदार्थों की कीमत कम कर देशवासियों को और राहत देने की मांग की। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों के लोगों को विशेष सुविधाएं देने की जरूरत है, जिसकी तरफ केंद्र सरकार को ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
तालाब तिल्लो की ही कंचन चौधरी ने कहा कि घरेलू गैस सिलिंडर पर दो सौ रुपये की छूट लंबे अरसे के मिली है। हालांकि महंगाई की मार झेल रहे लोगों को राहत है। रोजमर्रा की जरूरतों से जुड़े कई ऐसे मुद्दे हैं, जिनकी तेजी से बढ़ोतरी हुई है, उन पर भी अंकुश लगाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सरकार को बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और खाने-पीने की चीजों पर भी राहत प्रदान करनी चाहिए। इस समय दिहाड़ीदार मुश्किल से घर का खर्च निकाल पा रहे हैं। सिर्फ गैस सिलिंडर पर राहत देने से लोगों की आर्थिक तंगी दूर नहीं होगी। सरकार को अन्य मुद्दों पर भी कड़ा संज्ञान लेना चाहिए। इसी तरह अखनूर निवासी गृहिणी कमलेश देवी ने कहा कि सरकार का यह फैसला सराहनीय है। इससे घर के बजट में सुधार होगा। सरकार को बढ़ती महंगाई पर भी लगाम लगाने की जरूरत है। जिस तरह से सब्जियों के दाम बढ़ रहे हैं, उनको भी कम करना चाहिए।
Trending Videos
जम्मू। केंद्र सरकार ने रक्षाबंधन पर लोगों को सौगात देते हुए मंगलवार को घरेलू गैस सिलिंडर के दाम में 200 रुपये की राहत दी है। यह फैसला सबसे ज्यादा गृहणियों के लिए फायदेमंद साबित हुआ है। एक ओर जहां लोग टमाटर, प्याज और अन्य चीजों की महंगाई से परेशान है, वहीं इस निर्णय से थोड़ी राहत मिलेगी। गृहिणियों का कहना है - सिलिंडर के दाम कम होने से घर का आर्थिक बोझ थोड़ा घटेगा।
तालाब तिल्लो की रहने वाली गृहिणी अंजू चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत करती हैं। महंगाई की मार पर गैस सिलिंडर के दाम में दो सौ रुपये की छूट लोगों को राहत प्रदान करेगी। रोजमर्रा का रसोई का खर्च कम होगा। उन्होंने केंद्र सरकार से सब्जियों और अन्य खाद्य पदार्थों की कीमत कम कर देशवासियों को और राहत देने की मांग की। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों के लोगों को विशेष सुविधाएं देने की जरूरत है, जिसकी तरफ केंद्र सरकार को ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
तालाब तिल्लो की ही कंचन चौधरी ने कहा कि घरेलू गैस सिलिंडर पर दो सौ रुपये की छूट लंबे अरसे के मिली है। हालांकि महंगाई की मार झेल रहे लोगों को राहत है। रोजमर्रा की जरूरतों से जुड़े कई ऐसे मुद्दे हैं, जिनकी तेजी से बढ़ोतरी हुई है, उन पर भी अंकुश लगाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सरकार को बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और खाने-पीने की चीजों पर भी राहत प्रदान करनी चाहिए। इस समय दिहाड़ीदार मुश्किल से घर का खर्च निकाल पा रहे हैं। सिर्फ गैस सिलिंडर पर राहत देने से लोगों की आर्थिक तंगी दूर नहीं होगी। सरकार को अन्य मुद्दों पर भी कड़ा संज्ञान लेना चाहिए। इसी तरह अखनूर निवासी गृहिणी कमलेश देवी ने कहा कि सरकार का यह फैसला सराहनीय है। इससे घर के बजट में सुधार होगा। सरकार को बढ़ती महंगाई पर भी लगाम लगाने की जरूरत है। जिस तरह से सब्जियों के दाम बढ़ रहे हैं, उनको भी कम करना चाहिए।