पाक के हदें लांघने पर भारत ने दिया विध्वंसक जवाब, पाकिस्तान की कई पोस्ट कीं तबाह
एलओसी पर पाक की नापाक हरकतें सोमवार को लगातार तीसरे दिन भी जारी रहीं। अपनी हरकतों से बाज न आने वाले पाकिस्तान ने सोमवार को दिन में कई बार गोलाबारी की। पाकिस्तान की ओर से सुबह सीजफायर तोड़ने के बाद शाम करीब 7 बजे फिर केजी सेक्टर में गोलाबारी की जा रही है।
इससे पहले सुबह भी पुंछ जिले के कृष्णा घाटी और मनकोट सेक्टर तथा राजोरी जिले के नौशेरा सेक्टर में पाक की ओर से गोलाबारी की गई। अग्रिम पोस्टों के साथ ही रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया गया। इससे कई मकानों को नुकसान पहुंचा है। कई मवेशियों के घायल होने की खबर है।
भारत की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है। कुछ पोस्टों को क्षति पहुंची है। गोलाबारी इतनी भयंकर थी कि गोलों की आवाज काफी दूर तक सुनी गई। गोलाबारी से ग्रामीणों में दहशत है।पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए पुंछ के कृष्णा घाटी और मनकोट सेक्टर में सोमवार सुबह सवा छह बजे ही गोले दागने शुरू कर दिए।
पाक सेना की 647 मुजाहिद की ओर से अग्रिम पोस्टों के साथ रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया गया। रिहायशी इलाकों में गोले गिरने से जमीन में गड्ढे बन गए हैं। पाक सेना की नापाक हरकत का भारतीय सेना की 22 सिख तथा 20 कुमाऊं रेजीमेंट ने मुंहतोड़ जवाब दिया। राजोरी जिले के नौशेरा सेक्टर के लाम, पुखरनी तथा कांची पोस्ट को निशाना बनाते हुए पाकिस्तान ने सुबह सवा आठ बजे गोलाबारी शुरू की। भारतीय जवानों के मुंहतोड़ जवाब के बाद सुबह साढ़े 10 बजे गोलाबारी बंद हो गई।
72 घंटे में सात बार पाक की ओर से गोलाबारी
पाकिस्तान ने इस महीने नौ बार सीजफायर का उल्लंघन किया है। पिछले 72 घंटे में सात बार पाक की ओर से गोलाबारी की गई। सैन्य प्रवक्ता के अनुसार भारत की ओर से मुंहतोड़ जवाब दिया गया है। गत रविवार को एलओसी पर पुंछ जिले की मेंढर तहसील के भिंबर गली और हमीरपुर तथा आईबी पर रामगढ़ सेक्टर में गोले दागे थे।
शनिवार की रात पाक ने एलओसी पर पुंछ जिले की मेंढर तहसील के कृष्णा घाटी, बलनोई तथा मनकोट सेक्टर में भारी गोलाबारी की थी। शाहपुर सेक्टर में भी 15 मिनट तक गोले बरसाए थे। इससे पहले तीन जून को पाक सेना ने पुंछ में गोले बरसाए थे।