उधमपुर हमला: एनआईए आज पेश करेगी चार्जशीट
बहुचर्चित उधमपुर आतंकी हमले की चार्जशीट वीरवार को जम्मू स्थित एनआईए की विशेष अदालत के जज किशोर कुमार के समक्ष पेश की जाएगी।
पांच अगस्त, 2015 को हुए आतंकी हमले के लगभग छह माह (177 दिन) बाद पेश हो रही भारी-भरकम चार्जशीट को लेकर नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की टीम बुधवार को नई दिल्ली से जम्मू पहुंची।
केस में पाकिस्तानी आतंकियों के संलग्न होने के कारण चार्जशीट पेश करने के पहले इसे दो बार गृह मंत्रालय को भेजा गया। जहां से अनुमति मिलने के बाद चार्जशीट जम्मू पहुंची। पूर्व में चार्जशीट 29 जनवरी को पेश की जानी थी, लेकिन एनआईए सूत्रों के अनुसार इसे 28 जनवरी को ही पेश किया जाएगा।
सभी आरोपियों के खिलाफ पेश होंगे पुख्ता सबूत
उल्लेखनीय है कि पांच अगस्त 2015 को पाकिस्तानी आतंकी मोहम्मद नावेद और उसके साथ मोहम्मद नोमान ने उधमपुर के पास बीएसएफ के काफिले पर हमला किया था। इसमें दो जवान शहीद हो गए थे, जबकि एक दर्जन से ज्यादा जख्मी हो गए थे।
नोमान को बीएसएफ जवानों ने मार गिराया था, जबकि नावेद को दो ग्रामीणों ने जिंदा पकड़ लिया था। नावेद से पूछताछ के आधार पर एनआईए ने कश्मीर घाटी से लश्कर के ओवरग्राउंड वर्कर शौकत अहमद भट (पुलवामा), खुर्शीद अहमद भट (पुलवामा), शाबजार अहमद भट (कुलगाम), फैयाज अहमद इट्टू और खुर्शीद अहमद इट्टू (दोनों कुलगाम) को गिरफ्तार किया था।
सूत्रों के अनुसार चार्जशीट में सौ से ज्यादा गवाह होने के कारण चार्जशीट भारी भरकम होने की संभावना है। एनआईए अधिकारियों के अनुसार चार्जशीट में प्रत्येक आरोपी के खिलाफ विस्तृत में पुख्ता सबूत पेश किए जाएंगे।