{"_id":"589d889990f06af560c06b104902f8ed","slug":"nia-officials-will-today-s-statement-hindi-news","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"उधमपुर हमला: एनआईए अधिकारी के आज होंगे बयान दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
उधमपुर हमला: एनआईए अधिकारी के आज होंगे बयान दर्ज
Updated Sat, 27 Feb 2016 10:13 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
उधमपुर आतंकी हमले की जांच कर रही नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) के मुख्य जांच अधिकारी अतुल गोयल के शनिवार को अदालत में बयान दर्ज होंगे।
Trending Videos
एनआईए ने आतंकी वारदात के दो मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट के लिए आवेदन किया है। आवेदन में एनआईए ने आतंकियों के फाइनेंसर आशिक हुसैन भट उर्फ उबैदा और आतंकियों के ट्रक ड्राइवर फैयाज अहमद अशवर उर्फ सेठा की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी करने की अदालत से अपील की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एनआईए सूत्रों के अनुसार एक दिन पहले एसपी अतुल गोयल दिल्ली से पहुंच गए हैं और वारंट हासिल करने के बाद एनआईए की टीमें कश्मीर घाटी के लिए रवाना होंगी।
कई आरोपी अभी भी हैं फरार
उल्लेखनीय है कि एनआईए ने अभी तक इस केस में पाकिस्तानी आतंकी मोहम्मद नावेद सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है, जो कोट भलवाल जेल में न्यायिक हिरासत में हैं।
इसके अलावा सेठा और उबैदा के पहले भी वारंट हासिल करने के बावजूद एनआईए उन तक नहीं पहुंच पाई है। पिछली सुनवाई के दौरान चार्जशीट हासिल करने वाले सभी छह आरोपियों की शनिवार को पेशी होगी।
गौरतलब है कि पांच अगस्त को पाकिस्तानी आतंकी मोहम्मद नावेद और मोहम्मद नोमान ने उधमपुर के पास बीएसएफ के काफिले पर हमला किया था। इसमें बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए थे।
नोमान को सुरक्षाकर्मियों ने मौके पर ही ढेर कर दिया था, जबकि नावेद को दो ग्रामीणों ने जिंदा पकड़ लिया था। नावेद के खुलासे के बाद एनआईए ने कश्मीर घाटी से लश्कर के पांच ओवर ग्राउंड वर्करों को गिरफ्तार किया था, जिन्होंने हमले से पहले आतंकियों की हर तरह से मदद की थी।
इनमें शौकत अहमद भट (पुलवामा), खुर्शीद अहमद भट (पुलवामा), शाबजार अहमद भट (कुलगाम), फैयाज अहमद इट्टू और खुर्शीद अहमद इट्टू (दोनों कुलगाम) शामिल हैं।
इसके अलावा सेठा और उबैदा के पहले भी वारंट हासिल करने के बावजूद एनआईए उन तक नहीं पहुंच पाई है। पिछली सुनवाई के दौरान चार्जशीट हासिल करने वाले सभी छह आरोपियों की शनिवार को पेशी होगी।
गौरतलब है कि पांच अगस्त को पाकिस्तानी आतंकी मोहम्मद नावेद और मोहम्मद नोमान ने उधमपुर के पास बीएसएफ के काफिले पर हमला किया था। इसमें बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए थे।
नोमान को सुरक्षाकर्मियों ने मौके पर ही ढेर कर दिया था, जबकि नावेद को दो ग्रामीणों ने जिंदा पकड़ लिया था। नावेद के खुलासे के बाद एनआईए ने कश्मीर घाटी से लश्कर के पांच ओवर ग्राउंड वर्करों को गिरफ्तार किया था, जिन्होंने हमले से पहले आतंकियों की हर तरह से मदद की थी।
इनमें शौकत अहमद भट (पुलवामा), खुर्शीद अहमद भट (पुलवामा), शाबजार अहमद भट (कुलगाम), फैयाज अहमद इट्टू और खुर्शीद अहमद इट्टू (दोनों कुलगाम) शामिल हैं।