नावेद, नोमान की राइफलों से चलीं थीं 77 गोलियां
उधमपुर में बीएसएफ पर हुए आतंकी हमले में पाकिस्तानी आतंकी नावेद और अबु नोमान की एके-47 राइफलों से कुल 77 गोलियां चलीं थीं। मौका-ए-वारदात से मिले गोलियों के खोखे और राइफलों की गहन जांच के बाद सीएफएसएल चंडीगढ़ ने अपनी बैलिस्टिक रिपोर्ट में इसका खुलासा किया है।
जांच कर रही नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने अदालत में पेश पहली चार्जशीट में कहा कि मारे गए अबु नोमान के शव के पास से एके-47 राइफल (नंबर टी-4387) और जिंदा पकड़े गए नावेद के पास से एके-47 (271783) मिली थी।
मौके से मिले गोलियों के खोखे और राइफलें सीएफएसएल चंडीगढ़ के पास जांच को भेजी गईं थीं। सीएफएसएल की बैलिस्टिक रिपोर्ट (सी/1646/बीए/95/15/201) के अनुसार अबु नोमान की राइफल से 41 और नावेद की राइफल से 36 गोलियां चलीं थीं। रिपोर्ट से लगे आरोप और पुख्ता हो गए हैं।
एनआईए ने चार्जशीट में 165 दस्तावेजी और 180 मौखिक साक्ष्य पेश किए
पांच अगस्त 2015 को उधमपुर में पाकिस्तानी आतंकियों की ओर से बीएसएफ पर किए गए हमले में दो जवान शहीद हो गए थे, जबकि एक दर्जन से ज्यादा जख्मी हो गए थे।
जवाबी कार्रवाई में अबु नोमान को जवानों ने ढेर कर दिया था, जबकि नावेद को दो ग्रामीणों ने जिंदा पकड़ लिया था। एनआईए ने चार्जशीट में 165 दस्तावेजी और 180 मौखिक साक्ष्य पेश किए हैं। इससे हमले के आरोपियों पर लगे आरोप पुख्ता किए गए हैं।
चार्जशीट में बताया गया कि नियंत्रण रेखा से घुसपैठ करने वाले पाकिस्तानी आतंकी आधुनिक सेवाओं से लैस थे और उनके पास से ताइवान के निर्मित ई ट्रैक्स उच्च संवेदनशील जीपीएस बरामद हुए हैं।