बर्फबारी के बाद एनआईए टीम दिल्ली वापस लौटी
कश्मीर घाटी में बर्फबारी और मौसम खराब होने के बाद नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की टीम दिल्ली लौट गई है। पांच दिन पहले एनआईए ने अदालत से लश्कर के फाइनेंसर के खिलाफ गैर जमानती वारंट हासिल किया था।
उधमपुर में बीएसएफ के काफिले पर हमले में शामिल आतंकियों को फाइनेंस करने वाले लश्कर के ओवरग्राउंड वर्कर आसिफ हुसैन उर्फ उबैदा की गिरफ्तारी के लिए एनआईए टीम कश्मीर रवाना हुई थी, लेकिन खराब मौसम ने उन्हें लौटने को मजबूर किया।
आरोप है कि पाकिस्तानी आतंकियों की जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ के बाद आसिफ ने ही उन्हें रुपये मुहैया करवाने के साथ उनके लिए अन्य व्यवस्था की थी।
अब पहला चालान पेश करने को जुटी एनआईए
एनआईए के सूत्रों के अनुसार फिलहाल टीमें दिल्ली लौट गई हैं और अब आतंकी हमले का पहला चालान पेश करने की कवायद की जा रही है। यदि चालान पेश करने तक आसिफ गिरफ्तार नहीं होता है तो उसका सप्लीमेंट्री चालान पेश किया जाएगा।
इसके अलावा पाक आतंकी मोहम्मद नावेद और मोहम्मद नोमान (अब मृत) को हमले से पहले जिस ट्रक में उधमपुर लाया गया था, उसका ड्राइवर फैयाज अहमद अशकर उर्फ सेठा भी अभी तक एनआईए की पकड़ में नहीं आया है।
एनआईए के अनुसार मामले के 90 दिन पहले ही बीत चुके हैं और अदालत से चालान पेश करने के लिए 90 दिन का अतिरिक्त समय लिया है। एनआईए सेठा और आसिफ के संबंध में बाद में अतिरिक्त चालान पेश करेगी।