{"_id":"599163b94f1c1b297f8b4baf","slug":"nia-told-delhi-court-they-have-completed-questioning-of-separatists-leaders","type":"story","status":"publish","title_hn":"टेरर फंडिंग केस : ANI ने अलगाववादी नेताओं से पूछताछ की पूरी, 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
टेरर फंडिंग केस : ANI ने अलगाववादी नेताओं से पूछताछ की पूरी, 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेजा
amarujala.com-presented by: आनंद
Updated Mon, 14 Aug 2017 02:23 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
टेरर फंडिंग मामले में एएनआईए ने दिल्ली हाई कोर्ट को कहा है कि उनसे अलगाववादी नेताओं से पूछताछ पूरी कर ली है। टेरर फंडिंग मामले को लेकर एनआईए आलगावादी नेता अल्ताफ शाह, मेहराजुद्दीन कलवाल, पीर सैफुला और एन खान से पूछताछ पुरी कर रही थी।
वहीं पूछताछ होने के बार चारों आलगावादी नेताओं को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जहां पर 28 अगस्त उन्हें रिमांड पर रखा जाएगा।

Trending Videos
Terror funding case: NIA told Delhi Court they have completed questioning of separatists Altaf Shah, Mehrajuddin Kalwal, Pir Saifulla&N Khan
विज्ञापन— ANI (@ANI) August 14, 2017विज्ञापन
वहीं पूछताछ होने के बार चारों आलगावादी नेताओं को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जहां पर 28 अगस्त उन्हें रिमांड पर रखा जाएगा।
Terror funding case: All 4 separatists sent to 14-day judicial custody, till 28th August.
— ANI (@ANI) August 14, 2017