{"_id":"68d13173538ce0cd460ec92d","slug":"operation-keshwan-security-forces-search-operation-against-terrorists-continues-army-chief-conducts-aerial-2025-09-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Operation Keshwan: आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी, सेना प्रमुख ने किया हवाई सर्वेक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Operation Keshwan: आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी, सेना प्रमुख ने किया हवाई सर्वेक्षण
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Mon, 22 Sep 2025 05:38 PM IST
सार
लेफ्टिनेंट जनरल पी.के. मिश्रा ने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर, डोडा और किश्तवाड़ के पहाड़ी इलाकों में चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियानों का हवाई निरीक्षण किया। सेना, पुलिस और सीआरपीएफ संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं, जिसमें ड्रोन और खोजी कुत्तों की भी मदद ली जा रही है।
विज्ञापन
सुरक्षाबल।
- फोटो : बसित जरगर
विज्ञापन
विस्तार
व्हाइट नाइट कॉर्प्स के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल पीके. मिश्रा ने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर, डोडा और किश्तवाड़ जिलों की पहाड़ी क्षेत्रों में चल रही आतंकवाद विरोधी अभियानों का सोमवार को हवाई सर्वेक्षण किया और स्थिति का जायजा लिया।
Trending Videos
अधिकारियों के अनुसार, उधमपुर जिले के डुडू-बसंतगढ़ से डोडा जिले के भद्रवाह तक सेओज धार वन क्षेत्र में शुक्रवार शाम से सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। यह अभियान उस समय तेज हुआ जब आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में एक जवान बलिदान हुआ था। वहीं, किश्तवाड़ जिले के केशवान वन में रविवार दोपहर को हुई मुठभेड़ के बाद भी अभियान चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सेओज धार में चल रहे ऑपरेशन की समीक्षा के लिए लेफ्टिनेंट जनरल मिश्रा हेलीकॉप्टर से वहां पहुंचे। उनके साथ काउंटर-इंसर्जेंसी फोर्स (डेल्टा) के मेजर जनरल एपीएस बल भी मौजूद थे। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ों के बाद आतंकियों से अभी कोई सीधी भिड़ंत नहीं हुई है, लेकिन घने जंगलों में सेना, पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीमों ने इलाके को घेर रखा है और तफ्तीश जारी है।
सर्च ऑपरेशन में ड्रोन और खोजी कुत्तों की भी मदद ली जा रही है, ताकि आतंकियों का पता लगाया जा सके और उन्हें नष्ट किया जा सके। इसी बीच, कठुआ जिले के मल्हार क्षेत्र में दो संदिग्ध आतंकियों की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया है। हालांकि अब तक किसी आतंकवादी का सुराग नहीं मिला है। अधिकारियों ने बताया कि अभियान जारी है और इलाके में सख्त सुरक्षा बरती जा रही है।