सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   Operation Mahadev: Locals are happy with the elimination of Pahalgam culprits

Operation Mahadev : पहलगाम के दोषियों के खात्मे से स्थानीय लोग खुश, बोले- इनकी वजह से लगा कश्मीरियत पर दाग

अमर उजाला नेटवर्क, पहगलगाम Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Wed, 30 Jul 2025 12:52 AM IST
विज्ञापन
सार

कहा जा रहा है कि ये आतंकी पहलगाम हमले के दोषी हैं। पहलगाम में निर्दोषों के हत्यारों के मारे जाने की खबर से पहलगाम के लोग खुश हैं। उन्होंने कहा कि आतंकियों को उनके किए की सजा मिलनी ही चाहिए थी।

Operation Mahadev: Locals are happy with the elimination of Pahalgam culprits
पहलगाम आतंकी हमले में शामिल दहशतगर्दों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सुरक्षाबलों ने सोमवार को तीन आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया। कहा जा रहा है कि ये आतंकी पहलगाम हमले के दोषी हैं। पहलगाम में निर्दोषों के हत्यारों के मारे जाने की खबर से पहलगाम के लोग खुश हैं। उन्होंने कहा कि आतंकियों को उनके किए की सजा मिलनी ही चाहिए थी। उनकी वजह से ही हमारी कश्मीरियत पर दाग लगा।

loader
Trending Videos


पहलगाम की बायसरन घाटी में आतंकियों के हमले के बाद पहलगाम की नहीं पूरी घाटी के लोगों में गुस्से की लहर दौड़ गई थी। लोगों ने सरकार से मांग की थी कि इन निर्दयी आतंकियों को ढूंढ़-ढूंढ़कर खत्म किया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन


इस आतंकी वारदात के बाद कश्मीर घाटी के लोग सड़कों पर उतर आए थे और आतंकवाद के खिलाफ जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया था। लोगों की एक ही आवाज थी, जो आतंकवादी 26 लोगों के कत्ल में शामिल हैं, उन्हें किसी भी कीमत पर मौत की सजा दी जाए। सुरक्षाबलों की लगातार खोजबीन और अभियान के बाद आखिरकार इन खूंखार आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया। इससे लोगों ने राहत की सांस ली।
 
आतंकवाद कभी सफल नहीं हो सकता : फारूक
नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि आतंकवाद कभी सफल नहीं हो सकता। वह संसद में गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि पहलगाम हमले में शामिल सभी तीन हमलावरों को मार गिराया गया है।

डॉ. फारूक ने कहा कि हालांकि वह उन्हें (आतंकवादियों को) नहीं जानते, लेकिन जो उन्हें जानते हैं वही पहचान सकते हैं कि वे वही थे या नहीं। उन्होंने कहा, ''अगर वे वही आतंकवादी हैं जो पहलगाम हमले में शामिल थे तो यह अच्छी बात है। आतंकवाद कभी सफल नहीं हो सकता।

इसके अलावा, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के उस बयान पर पूछे जाने पर जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर का मुद्दा सुलझा सकते हैं, अगर वह चाहें तो, डॉ. फारूक ने कहा, जम्मू-कश्मीर का मुद्दा सुलझ जाएगा। हमें एकजुट रहने और साथ मिलकर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा हर मुद्दे का समाधान किया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed