सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   pakistan increasing network of militants group and over ground workers on international border

आईबी के पास बढ़ रहीं ओजी वर्करों की गतिविधियां, पाक बढ़ा रहा आतंकी संगठनों का नेटवर्क

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू Published by: Pranjal Dixit Updated Wed, 25 Sep 2019 12:47 PM IST
विज्ञापन
pakistan increasing network of militants group and over ground workers on international border
एलओसी - फोटो : फाइल, अमर उजाला
विज्ञापन
कश्मीर में सख्त कार्रवाई के चलते आतंकी अब जम्मू में अपना नेटवर्क मजबूत करने की फिराक में हैं। आतंकियों के लिए काम करने वाले ओवर ग्राउंड वर्कर इस दिशा में सक्रिय होकर काम कर रहे हैं। कठुआ जिले के इंटरनेशनल बार्डर (आईबी) के आसपास रहने वाले युवाओं को अपने साथ जोड़कर ओजी वर्कर अपनी गतिविधियां बढ़ाना चाहते हैं। कुछ महीनों से इस जिले में आतंकी गतिविधियां बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Trending Videos


छह माह पहले ही जम्मू के कालूचक आर्मी कैंप के पास दो संदिग्ध युवक पकड़े गए। पता चला कि यह कठुआ के रहने वाले हैं। यह लोग पाकिस्तान में सैन्य ठिकानों की जानकारी भेजते थे। इसके पहले 13 सितंबर 2018 को झज्जर कोटली में मारे गए आतंकियों ने जिस ट्रक का इस्तेमाल किया। यह ट्रक भी कठुआ जिले के हीरानगर क्षेत्र की तरफ से ही आया था। अब 13 सितंबर 2019 को फिर से लखनपुर में आतंकी पकड़े गए। 
विज्ञापन
विज्ञापन


एक दिन पहले ही कठुआ जिले में विस्फोटक सामग्री मिली है। कठुआ के हीरानगर बार्डर को आतंकी तीन चार साल से काफी इस्तेमाल कर रहे हैं। इसका खुलासा झज्जर कोटली आतंकी हमले की जांच करने वाली एनआईए की टीम भी कर चुकी है। सूत्रों का कहना है कि आतंकी संगठन ओवर ग्राउंड वर्करों पर दबाव बना रहे हैं कि वह बार्डर के पास रहने वाले युवाओं से संपर्क बढ़ाएं और उनको अपने साथ जोड़ें। इसके लिए उन्हें मोटी रकम देने के लिए भी कहा जा रहा है। 
 

कठुआ से बरामद सामग्री को एफएसएल भेजा

कठुआ से पकड़ी गई विस्फोटक सामग्री को पुलिस ने जांच के लिए एफएसएल के पास भेज दिया है। इसमें यह भी पता लगाया जाएगा कि वह कितना शक्तिशाली है।
 

"ऐसी कोई पुख्ता जानकारी तो नहीं है, फिर भी पुलिस की पूरी नजर है। पुलिस की सतर्कता न होती तो यह लोग पकड़े ही नहीं जाते। अब हाल ही में आतंकियों को पकड़ा गया है।" -विवेक गुप्ता, डीआईजी 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed