{"_id":"572e1af44f1c1bfc765cd045","slug":"pakistani-citizen-arrested","type":"story","status":"publish","title_hn":"J&K: बीएसएफ ने सीमा पार करते पाक नागरिक को किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
J&K: बीएसएफ ने सीमा पार करते पाक नागरिक को किया गिरफ्तार
ब्यूरो, अमर उजाला/अरनिया
Updated Sat, 07 May 2016 10:12 PM IST
विज्ञापन

भारत-पाक सीमा
- फोटो : File Photo

Trending Videos
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने शनिवार को सीमा पर तार की बाड़ पार करने का प्रयास कर रहे पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ लिया।
शनिवार सुबह करीब साढ़े दस बजे बीओपी पिपड़ी पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान की की ओर से एक नागरिक को आते देखा। उन्होंने उसे वहीं रुकने का इशारा किया, लेकिन वह तार की बाड़ के पास पहुंच गया।
इसके बाद जवानों ने उसे पकड़ लिया। उसकी पहचान साहानुल्ला (37) पुत्र ख्वाजा निवासी वाजिद वाली डाकखाना चमिंडा थाना फलूदा जिला स्यालकोट पाकिस्तान के रूप में हुई है। उसके पास से पाकिस्तानी 10 रुपये का के नोट भी बरामद हुआ है।
बीएसएफ ने उसे अरनिया पुलिस को सौंप दिया। शुरूआती पूछताछ में उसने इतना ही बताया कि वह गलती से इस ओर आ गया। देर शाम तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था।
विज्ञापन
Trending Videos
शनिवार सुबह करीब साढ़े दस बजे बीओपी पिपड़ी पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान की की ओर से एक नागरिक को आते देखा। उन्होंने उसे वहीं रुकने का इशारा किया, लेकिन वह तार की बाड़ के पास पहुंच गया।
इसके बाद जवानों ने उसे पकड़ लिया। उसकी पहचान साहानुल्ला (37) पुत्र ख्वाजा निवासी वाजिद वाली डाकखाना चमिंडा थाना फलूदा जिला स्यालकोट पाकिस्तान के रूप में हुई है। उसके पास से पाकिस्तानी 10 रुपये का के नोट भी बरामद हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीएसएफ ने उसे अरनिया पुलिस को सौंप दिया। शुरूआती पूछताछ में उसने इतना ही बताया कि वह गलती से इस ओर आ गया। देर शाम तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था।