Ground Zero: डर पूरी तरह गायब, जीरो लाइन के पास जाकर चरा रहे मवेशी; लोग बोले- हौसला हिमालय जैसा, हम ना डिगेंगे
अब्दुल्लियां गांव के लोग बोले पाकिस्तान तो दुश्मन है, कब गोली चला दे कोई भरोसा नहीं, मगर हमारा हौसला हिमालय जैसा, हम नहीं डिगेंगे। आरएस पुरा के अब्दुल्लियां गांव से गौरव रावत की रिपोर्ट-


विस्तार
हम हर रात यही सोचते हैं कि अगली सुबह देख भी पाएंगे या नहीं। पाकिस्तान तो दुश्मन है, कब गोली चला दे, कोई भरोसा नहीं..., मगर हमारा हौसला भी हिमालय जैसा है, हम डिगने वाले नहीं। हम डरते बिलकुल भी नहीं। जीरो लाइन के पास जाकर लोग अपने मवेशी चरा रहे हैं।
बच्चन लाल ने गांव के एक बंकर में ले जाकर वहां का हाल भी दिखाया। बंकर में गांव के तीन चार लोग बैठे भी मिले। पूछने पर बताया कि वैसे तो आमतौर पर सीमापार से दिन में गोलीबारी नहीं होती। खतरे का समय रात का ही है, खाली थे तो यहां बैठ गए। बंकर में मोबाइल नेटवर्क नहीं आता। सिर्फ एक पंखा और बल्ब लगा है। मच्छर इतने हैं कि कोई सो नहीं सकता, लेकिन क्या करें, जान बचानी है तो यह सब करना ही पड़ेगा। हम लोगों का तो फिर भी ठीक है, सबसे ज्यादा दिक्कत पशुओं की है, उनको शेड के या सादा छत के नीचे की बांधना पड़ता है। पहले भी गोलीबारी में कई पशुओं की मौत हो चुकी है।
हरवंश लाल ने बताया कि 2014-15 तक जब भी दोनों देशों में तनाव बढ़ता था, गांव पर गोलीबारी शुरू हो जाती थी। कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। कई साल शांति रहने के बाद फिर वही पुराने वाले हालात बन रहे हैं। हालांकि, अब्दुल्लियां में फिलहाल शांति है, लेकिन किसी को भरोसा नहीं कि कब गोलीबारी शुरू हो जाए।
सीमा उस पार की आवाजें बता देती हैं... क्या है हाल
मर्चेंट नेवी में नौकरी करने वाले सोनू कुमार छुट्टियां बिताने गांव आए हैं। वह जीरो लाइन की तरफ अपने खेतों में पशुओं के लिए चारा लेने जा रहे हैं। सोनू के साथ हम भी बैलगाड़ी से उनके खेतों में हालात का जायजा लेने गए। वहां पहुंचने पर वह कहते हैं कि जरा ध्यान से सुनिए... उस पार से गाड़ियों के हार्न सुनाई दे रहे हैं। इनसे पता चलता है कि फिलहाल वहां हालात सामान्य है। जब तनाव बढ़ेगा तो शांति छा जाती है।
यह भी पढ़ें- Indo-Pak Conflict: भारत ने पाकिस्तान की सीमा में ही मार गिराया F-16 लड़ाकू विमान, इस मिसाइल से किया नेस्तनाबूद
संबंधित वीडियो-