{"_id":"6ad7a84065e55e36e27533b34b57ade7","slug":"pakistani-militant-naved-remand-extended-hindi-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"पाकिस्तानी आतंकी नावेद की रिमांड बढ़ाई गई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पाकिस्तानी आतंकी नावेद की रिमांड बढ़ाई गई
ब्यूरो/अमर उजाला, जम्मू
Updated Mon, 04 Jan 2016 10:03 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
उधमपुर में बीएसएफ के काफिले पर हमले के दौरान जिंदा पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकी मोहम्मद नावेद सहित छह लोगों की न्यायिक रिमांड 13 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है।
Trending Videos
पांच अगस्त को हुए इस हमले के पांच माह बीत जाने के बाद उम्मीद थी कि नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए)इस सप्ताह चालान पेश करेगी, लेकिन जांच एजेंसी ने सभी छह आरोपियों को अदालत में पेश कर 13 दिन की रिमांड बढ़ाने की अपील की।
विज्ञापन
विज्ञापन
एनआईए के सीनियर पीपी बलवंत सिंह मन्हास ने अदालत में दलील दी कि इस मामले में अभी कुछ और लोगों की गिरफ्तारी का इंतजार है। ऐसे में पूछताछ के दौरान इनकी जरूरत पड़ेगी।
एनआईए की विशेष अदालत के जज किशोर कुमार ने आवेदन पर गौर करने के बाद सभी छह आरोपियों को 16 जनवरी तक न्यायिक रिमांड में कोट भलवाल जेल भेज दिया।
एनआईए ने सोमवार को नावेद के अलावा खुर्शीद अहमद भट (अवंतीपोरा, पुलवामा), शौकत अहमद भट (पुलवामा), शाबजार अहमद भट (कुलगाम), खुर्शीद अहमद इट्टू और फैयाज अहमद इट्टू (दोनों कुलगाम) को अदालत में पेश किया था।