पाकिस्तानी आतंकी नावेद ने चार्जशीट की कापी मांगी
उधमपुर आतंकी हमले के छह माह बाद वीरवार को एनआईए ने केस की चार्जशीट एनआईए की विशेष अदालत में पेश की। चार्जशीट पेश होने के दौरान एनआईए के विशेष जज किशोर कुमार ने आरोपित आतंकियों से कहा कि वह कुछ कहना चाहते हैं, तो पाकिस्तानी आतंकी नावेद ने चार्जशीट की कापी मांगी।
इस पर जज ने कहा कि कापी उसके वकील को मुहैया करवा दी जाएगी। इस पर नावेद ने अतिरिक्त कापी की मांग की। जज ने उसे कापी मुहैया करवाने का आश्वासन दिया।
इसके अलावा हमले में इस्तेमाल किए गए ट्रक के मालिक शाबजार ने कहा कि उसकी मां बीमार है और उससे बात नहीं करवाई जा रही। इस संबंध में भी जज ने शिकायत फाइल करने को कहा।
19 प्रोटेक्टेड (नाम का खुलासा नहीं)
उधमपुर आतंकी हमले के छह माह बाद वीरवार को एनआईए ने केस की चार्जशीट एनआईए की विशेष अदालत में पेश की। विशेष जज किशोर कुमार के समक्ष पेश 1600 पन्नों की चार्जशीट में कुल 199 लोगों को गवाह बनाया गया है। इनमें 19 प्रोटेक्टेड (नाम का खुलासा नहीं) गवाह भी शामिल हैं।
खिलाफ अतिरिक्त चार्जशीट पेश की जाएगी। विशेष जज ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 12 फरवरी की तिथि तय की है। अदालत ने सभी आरोपियों को या उनके वकीलों को व्यक्तिगत तौर पर चार्जशीट की प्रति उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि पांच अगस्त 2015 को पाकिस्तानी आतंकी मोहम्मद नावेद और उसके साथी मोहम्मद नोमान ने उधमपुर के पास बीएसएफ की बस पर हमला किया था। इसमें दो जवान शहीद हो गए थे, जबकि एक दर्जन से ज्यादा जख्मी हो गए थे।
नोमान को बीएसएफ के जवानों ने मार गिराया था, जबकि नावेद को दो ग्रामीणों ने जिंदा पकड़ लिया था। नावेद से पूछताछ के आधार पर ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
चार्जशीट में शामिल गवाहों में नावेद को पकड़ने वाले दोनों ग्रामीण अशोक कुमार और देस राज प्रमुख हैं। इसके अलावा प्रमुख गवाहों में शैल सिंह भी है, जिसका हमले के बाद भागते समय नावेद ने अपहरण किया था।