सीजफायर उल्लंघन पर मुंहतोड़ जवाब, 5 पाक सैनिक ढेर, भारत के उप उच्चायुक्त तलब
नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर के उल्लंघन के बाद सेना ने एक बार फिर पाकिस्तान को विध्वंस की भाषा में जवाब दिया है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार पाक की नापाक हरकत के जवाब में भारतीय सेना की कार्रवाई के दौरान पांच पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया गया है।
लगातार सेना के विध्वंसक जवाबों के बावजूद भी पाकिस्तान ने वीरवार को अपनी हरकतों से बाज न आते हुए सीजफायर का उल्लंघन किया। जानकारी के मुताबिक पाक की ओर से एलओसी से सटे नौशेरा और पुंछ सेक्टरों में वीरवार सुबह एक बार फिर गोलाबारी की गई। पाकिस्तान की ओर नियंत्रण रेखा पर स्थित कृष्णा घाटी सेक्टर,मनकोट सेक्टर और बालाकोट सेक्टरों में भारी गोलाबारी की गई।
पाकिस्तान की गोलाबारी शुरू होने के बाद भारतीय सेना ने एक बार फिर इस कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दिया है। पाकिस्तानी गोलाबारी के बाद सेना के जवानों द्वारा की गई कार्रवाई में पांच पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की खबर है जबकि 6-8 पाक सैनिक घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि सेना की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है।
भारत के जवाब के बाद बौखलाए पाकिस्तानी हुक्मरान
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी गोलाबारी के जवाब की ये कार्रवाई भारत की ओर से भिंबर और बट्टल सेक्टर में हुई है। भारत की ओर से सीजफायर उल्लंघन के जवाब में हुई कार्रवाई के दौरान पाकिस्तान के 5 सैनिकों की मौत हुई है।
अपनी नापाक हरकतों पर मिले जवाब के बाद से ही पाकिस्तान की बौखलाहट दिखने लगी है। पाकिस्तान की ओर से पाक में भारत के डिप्टी हाई कमिश्नर जेपी सिंह को समन किया गया है। हालांकि अभी विदेश मंत्रालय या सेना के द्वारा इस पूरी कार्रवाई के विषय में आधिकारिक बयान नहीं आया है।