सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   Paper Leak: SIT to investigate hacking of the examination center's server

Paper Leak: परीक्षा केंद्र के सर्वर में सेंध की जांच करेगी एसआईटी, कैलवरी मिशन स्कूल में बना कंट्रोल रूम सील

अमर उजाला नेटवर्क, सांबा (जम्मू) Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Fri, 19 Dec 2025 01:21 AM IST
सार

कैलवरी मिशन स्कूल में बने परीक्षा केंद्र के कंट्रोल रूम को सील कर दिया गया है। केंद्रीय एजेसियां भी जांच के लिए पहुंच रही हैं।

विज्ञापन
Paper Leak: SIT to investigate hacking of the examination center's server
demo - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सांबा जिले के घगवाल में दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्र के सर्वर में सेंध के मामले की जांच पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) करेगी। कैलवरी मिशन स्कूल में बने परीक्षा केंद्र के कंट्रोल रूम को सील कर दिया गया है। केंद्रीय एजेसियां भी जांच के लिए पहुंच रही हैं। इसके साथ ही परीक्षा केंद्र को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है। नया परीक्षा केंद्र सांबा जिले के ही रामगढ़ में विमल मुनि काॅलेज को बनाया गया है। आगामी परीक्षाएं यहीं होंगी।

Trending Videos


दिल्ली पुलिस में सिपाही और चालकों की भर्ती के लिए एक निजी परीक्षा एजेंसी की ओर से घगवाल के सांदी मार्ग पर कैलवरी मिशन स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। मंगलवार को यहां सिपाही भर्ती की परीक्षा थी और स्कूल के पास मार्ग के दूसरी ओर कमरे से केबल बिछाकर परीक्षा केंद्र के सर्वर में सेंध लगाने का मामला सामने आया था। बुधवार को मामला सामने आने के बाद इस संबंध में घगवाल पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


पुलिस ने कमरे से तीन लैपटाॅप, तीन कंप्यूटर और एक सर्वर बरामद किया था। पुलिस को देख हैकर जंगल में भाग निकले थे। जब्त किए गए इलेक्ट्रानिक उपकरण को पुलिस के साइबर सेल में जांच के लिए भेजे गए हैं। एफएसएल की टीम भी एक लैपटाॅप का डाटा खंगालने के लिए अपने साथ ले गई है। इस बीच, भर्ती परीक्षा कराने वाली एजेंसी ने कैलवरी मिशन स्कूल के परीक्षा केंद्र को शिफ्ट कर दिया है।

सांबा पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया गया है। मामले की जांच के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी बना दी गई है। ये टीम हैकरों के परीक्षा में सेंध लगाने के मामले में सभी पहलुओं की जांच करेगी। वीरवार को पुलिस व प्रशासन के अधिकारी पूरे दिन परीक्षा केंद्र पर आते-जाते रहे।

अधिकारी ने बताया कि स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्र के कंट्रोल रूम को नायब तहसीलदार जगदेव सिंह की माैजूदगी में सील कर दिया गया है। स्कूल के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया गया है। स्कूल में कोई भी नहीं जा सकेगा। पूरे स्कूल परिसर को कड़ी निगरानी में रखा गया है। इसके अलावा जिस कमरे से परीक्षा केंद्र के सर्वर तक केबल बिछाया गया था उसे भी सील किया गया है। कमरे के मालिक को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

कठुआ जिले के एसएसपी मामले की जांच पर पूरी नजर रखे हुए हैं। जांच के विभिन्न पहलुओं पर काम जारी है। मामले में शामिल संदिग्धों के नाम सार्वजनिक करने पर जांच प्रभावित हो सकती है।
-शिव कुमार शर्मा, डीआईजी

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed