सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   PDP sole agenda is restoration of peace in J&K through dialogue, development said Mehbooba Mufti

J&K: 'डिक्सन प्लान से कोई लेना-देना नहीं, संवाद और विकास से शांति बहाली ही पीडीपी का एजेंडा', महबूबा मुफ्ती

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू Published by: निकिता गुप्ता Updated Tue, 20 Jan 2026 04:38 PM IST
विज्ञापन
सार

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उनकी पार्टी का एकमात्र एजेंडा संवाद और विकास के जरिए जम्मू-कश्मीर में शांति, समृद्धि और एकता की बहाली है।

PDP sole agenda is restoration of peace in J&K through dialogue, development said Mehbooba Mufti
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी का एकमात्र एजेंडा संवाद, विकास और क्षेत्रीय एकता के जरिए जम्मू-कश्मीर में शांति और समृद्धि की बहाली है।

Trending Videos


पीडीपी गरिमा और सम्मान के साथ शांति चाहती है और इसके लिए आपसी संवाद जरूरी है, जैसा कि अटल बिहारी वाजपेयी के दौर में उनके पिता और पीडीपी संस्थापक मुफ्ती मोहम्मद सईद ने करके दिखाया था। उस समय जम्मू-कश्मीर के भीतर और पाकिस्तान के साथ भी बातचीत हुई थी और पुंछ-रावलाकोट व उड़ी ,मुजफ्फराबाद जैसे मार्ग खोले गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हालात बेहतर होने पर सेना को बैरकों में लौटना चाहिए और दो बिजली परियोजनाएं या तो जम्मू-कश्मीर को वापस दी जाएं या उचित मुआवजा दिया जाए। पीडीपी चाहती है कि जम्मू-कश्मीर समृद्ध हो, एकजुट रहे और सरकार लोगों तक पहुंचे।



पीर पंंजाल और चिनाब घाटी को डिविजन स्तर का दर्जा देने की मांग को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस और भाजपा की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि यह मांग पूरी तरह प्रशासनिक है और इसका मकसद उपेक्षित क्षेत्रों में संतुलित विकास और बेहतर शासन सुनिश्चित करना है। उन्होंने इस मांग को डिक्सन प्लान से जोड़ने को खारिज किया।

नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए महबूबा ने कहा कि वह उनका सम्मान करती हूं, लेकिन शायद वे भूल गए हैं कि इसी तरह के फार्मूले के चलते उनके पिता शेख मोहम्मद अब्दुल्ला को गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने साफ कहा कि डिक्सन प्लान कभी भी पीडीपी का एजेंडा नहीं रहा।

पीर पंंजाल क्षेत्र सीमा पर भारत-पाक तनाव का सबसे ज्यादा खामियाजा भुगतता है। जबकि चिनाब घाटी पर्यावरण की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है और प्राकृतिक आपदाओं की चपेट में रहती है। ऐसे में इन क्षेत्रों को प्रशासनिक रूप से सशक्त करना जरूरी है।

भाजपा पर निशाना साधते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पार्टी उनकी मांग को पाकिस्तान और डिक्सन प्लान से जोड़कर गलत प्रचार कर रही है, जबकि 2019 में लद्दाख को अलग कर राज्य की सीमाएं पहले ही बदली जा चुकी हैं। पीडीपी न तो पीर पंंजाल और चिनाब घाटी को कश्मीर में मिलाना चाहती है और न ही अलग करना, बल्कि दोनों को अलग डिविजन का दर्जा देकर लोगों को राहत देना चाहती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed