{"_id":"696f372d57d67d7b2003bc0f","slug":"have-taken-bullets-for-india-ready-to-face-them-again-said-farooq-abdullah-jammu-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"फारूक अब्दुल्ला बोले: हमने भारत के लिए गोलियां खाईं, जरूरत पड़ी तो फिर से खाएंगे, पत्थरबाजी हमारा एजेंडा नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फारूक अब्दुल्ला बोले: हमने भारत के लिए गोलियां खाईं, जरूरत पड़ी तो फिर से खाएंगे, पत्थरबाजी हमारा एजेंडा नहीं
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Tue, 20 Jan 2026 01:35 PM IST
विज्ञापन
सार
नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि उनकी पार्टी ने भारत के लिए गोलियां झेली हैं और जरूरत पड़ी तो फिर से झेलने के लिए तैयार है, साथ ही बीजेपी के आरोपों को खारिज किया।
फारूक अब्दुल्ला
- फोटो : एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी ने भारत के लिए गोलियां झेली हैं और जरूरत पड़ने पर फिर से झेलने के लिए तैयार है।बीजेपी के उन आरोपों को खारिज कर दिया कि एनसी क्षेत्र में पत्थरबाजी और आतंकवाद को बढ़ावा देना चाहती है।
Trending Videos
अब्दुल्ला ने जम्मू और कश्मीर को फिर से विभाजित करने की मांगों को बेवकूफी और अज्ञानता करार दिया। उन्होंने उम्मीद जताई कि 2019 में अलग केंद्र शासित प्रदेश बने लद्दाख को भविष्य में फिर से राज्य में शामिल किया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जम्मू-कश्मीर में नए जिलों के निर्माण की संभावना भी खारिज कर दी। उन्होंने पिर-पंजाल और चेनाब घाटियों के लिए अलग प्रशासनिक मंडलों की मांग को डिक्सन प्लान का हिस्सा बताया। यह योजना 1950 में भारत-पाकिस्तान विवाद हल करने के लिए बनाई गई थी।
बीजेपी नेताओं के आरोपों का जवाब देते हुए अब्दुल्ला ने कहा जो लोग परेशानी पैदा करना चाहते हैं, वे वही हैं, हम नहीं। हमने भारत के साथ रहने के लिए गोलियां खाईं और जरूरत पड़ी तो फिर से खाएंगे।
लद्दाख के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा हमने कभी लद्दाख को अलग करने का विचार नहीं किया। आज वहां के लोग भी चाहते हैं कि लद्दाख राज्य में फिर से शामिल हो। ये बातें बेवकूफी और अज्ञानता हैं।
पार्टी के सम्मेलन में उन्होंने पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की पिर-पंजाल और चेनाब घाटियों के लिए अलग प्रशासनिक मंडलों और अधिक जिलों की मांग की आलोचना करते हुए इसे डिक्सन प्लान से जोड़कर देखा।
बेरोजगारी पर मुफ्ती के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि दूसरों की आलोचना करना आसान है, लेकिन अपनी जिम्मेदारियों की अनदेखी करना सही नहीं।
अब्दुल्ला ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाजा में स्थायी शांति स्थापना के लिए 'बोर्ड ऑफ पीस' में शामिल करने के निमंत्रण का भी जिक्र किया और कहा कि दोनों नेताओं के बीच पुराने संबंध हैं, जो भविष्य में फिर से मजबूत होंगे।
पाकिस्तान के साथ बातचीत के सवाल पर उन्होंने मीडिया पर पाकिस्तान फोबिया लगाने का आरोप लगाया और कहा कि पड़ोसी देशों को बदला नहीं जा सकता।