{"_id":"644e43665ce859c98c0a9e25","slug":"platform-taps-dry-in-jammu-railway-station-problem-not-solved-even-after-complaint-2023-04-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu Kashmir: जम्मू रेलवे स्टेशन में प्लेटफॉर्म के नल सूखे, शौचालय बंद.. शिकायत के बाद भी समस्या का हल नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu Kashmir: जम्मू रेलवे स्टेशन में प्लेटफॉर्म के नल सूखे, शौचालय बंद.. शिकायत के बाद भी समस्या का हल नहीं
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: विमल शर्मा
Updated Sun, 30 Apr 2023 04:01 PM IST
सार
जम्मू रेलवे स्टेशन पर लोगों को मजबूरन दुकान से बोतल बंद पानी खरीदना पड़ रहा है। गर्मी में ठंडा पानी तो दूर पीने का पानी तक नहीं मिल रहा। समस्या से न सिर्फ यात्री, बल्कि रेल कर्मचारी और कुली भी परेशान है।
विज्ञापन
जम्मू रेलवे स्टेशन में पानी की किल्लत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जम्मू रेलवे स्टेशन पर पानी की किल्लत विकराल होने लगी है। प्लेटफॉर्म नंबर एक पर दो दिन से पानी नहीं आ रहा। यहां चार जगह पीने के पानी की व्यवस्था है। इस कारण शौचालय भी बंद कर दिए है। ऐसे हालात प्लेटफॉर्म-दो के हैं। रेलवे अधिकारियों के संज्ञान में मामला आने के बावजूद व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा।
Trending Videos
लोगों को मजबूरन दुकान से बोतल बंद पानी खरीदना पड़ रहा है। गर्मी में ठंडा पानी तो दूर पीने का पानी तक नहीं मिल रहा। समस्या से न सिर्फ यात्री, बल्कि रेल कर्मचारी और कुली भी परेशान है। प्लेटफॉर्म की सफाई तक नहीं हो पा रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
पटरी भी गंदगी से भरी है। हालांकि शनिवार को प्लेटफॉर्म दो पर पानी आया, लेकिन एक पर समस्या बनी हुई थी। इस कारण यात्री दुकानों से 15 से 20 रुपये की बोतल खरीदने के लिए मजबूर हैं।
इस संबंध में जम्मू रेलवे स्टेशन के डीटीएम उचित सिंघला ने कहा कि पाइप बिछाने सहित अन्य रखरखाव का काम चल रहा है। पानी की समस्या को दूर करने में दो दिन लगेंगे।