{"_id":"5f0eeb1fb8f7f25ad9602922","slug":"pok-resident-caught-in-balakot-in-jammu-kashmir-inquiry-continues","type":"story","status":"publish","title_hn":"जम्मू-कश्मीरः बालाकोट में पकड़ा गया पीओके का एक निवासी, पूछताछ जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जम्मू-कश्मीरः बालाकोट में पकड़ा गया पीओके का एक निवासी, पूछताछ जारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Published by: प्रशांत कुमार
Updated Wed, 15 Jul 2020 05:10 PM IST
विज्ञापन
गिरफ्तार पीओके निवासी व्यक्ति
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
जम्मू-कश्मीर में पुंछि जिले के मेंढर में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा से सटे बालाकोट क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने पीओके के एक नागरिक को गिरफ्तार किया है। वह नियंत्रण रेखा के उस पार से घुसपैठ कर अवैध रूप से भारतीय क्षेत्र में घूम रहा था।
Trending Videos
सुरक्षाबल के जवान उसे बालाकोट पुलिस चौकी लेकर आए और पूछताछ की। उसकी पहचान अब्दुल रहमान (28) पुत्र मोहम्मद रशीद निवासी निख्याल पीओके के रूप में हुई है। पुलिस की तरफ से इस बात का पता लगाने का प्रयास किया गया है कि वह इस पार कैसे और किस उद्देश्य से आया है। समाचार लिखे जाने तक उससे पूछताछ जारी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को बालाकोट तहसील के फेंसिंग के आगे बसे गांव बरूती में कुछ लोगों ने एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में घूमते देखा तो क्षेत्र में तैनात सेना और बालाकोट पुलिस चौकी को सूचना दी। इसके बाद सेना और पुलिस ने गांव में पहुंच कर उसको दबोच लिया। पूछताछ में प्राथमिक स्तर पर उसके पीओके निख्याल निवासी होने का पता चला।
यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान पर एक और 'सर्जिकल स्ट्राइक' करने के लिए कल होगी जनसुनवाई, इस परियोजना से तबाह होगा पाक