{"_id":"613748f58ebc3e2f73030e94","slug":"police-and-indian-army-found-two-bags-full-of-notes-amounting-more-than-one-and-half-crore-during-search-operation","type":"story","status":"publish","title_hn":"जम्मू-कश्मीर: तलाशी अभियान के दौरान मिले दो बैग, खोलते ही हैरान रह गई पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जम्मू-कश्मीर: तलाशी अभियान के दौरान मिले दो बैग, खोलते ही हैरान रह गई पुलिस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Published by: प्रशांत कुमार
Updated Tue, 07 Sep 2021 04:41 PM IST
सार
पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने नौशेरा में तलाशी अभियान चलाया था। इसी दौरान दो बैग बरामद हुए, जिन्हें खोलते ही पुलिस भी हैरान रह गई।
विज्ञापन
बैग से बरामद बरामद रुपये
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान के दौरान एक करोड़ चौंसठ लाख सत्तर हजार और छह सौ रुपये की नगदी बरामद की है। मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में राशि को जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही गिरफ्तार किए गए व्यक्ति से पूछताछ भी जारी है।
Trending Videos
बता दें कि खुफिया इनपुट के आधार पर राजोरी पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने सरयाह गांव में तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी के दौरान दो बैग बरामद हुए, जिनमें से एक करोड़, चौंसठ लाख, सत्तर हजार और छह सौ रुपये बरामद किए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- 30 साल पुराना मामला: यासीन मलिक बोला- मैं खुद करूंगा अपनी पैरवी, किसी वकील की मदद नहीं लेनी
पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों बैग मंजूर अहमद पुत्र गुलजार हुसैन निवासी सरयाह के एक व्यक्ति के थे, हालांकि मंजूर को अभी गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। यह व्यक्ति सरयाह निवासी सिकंदर नाम के एक व्यक्ति से जुड़ा हुआ है। जिसे हाल ही में पंजाब और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया था। बरामद की गई राशि के संबंध में नौशेरा थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इस मामले में आगे और गिरफ्तारियां होने की संभावना भी जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें- भाजपा के लिए खतरे की घंटी: 'मोदी लहर के सहारे न रहें' वाली बात जम्मू से दिल्ली पहुंची, पार्टी नेतृत्व गंभीर