{"_id":"68c5d4b8a7fb8439ec0e3842","slug":"poni-no-water-supply-peoples-angry-reasi-news-c-202-1-udh1009-127371-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: पंचायत सलून में 20 दिन से नहीं आया नलों में जल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: पंचायत सलून में 20 दिन से नहीं आया नलों में जल
विज्ञापन

विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
पौनी। ब्लॉक के सलून पंचायत में पिछले 20 दिनों से गांव निवासी पानी के लिए तरस रहे हैं। गांव निवासी हिम राज, रतन सिंह ने बताया कि जब से बारिश शुरू हुई तबसे नल में जल नहीं आया है। उनकी समस्या कोई सुनने वाला ही नहीं है।
लोग पानी के लिए एक से दो किलोमीटर तक पैदल झरनों तक पहुंच कर पानी ला रहे हें। पोली देवी ने बताया कि आज करीब हर घर में शौचालय है। शाैचालय के लिए भी पानी नहीं है। जल्द आपूर्ति न हुई तो लोग धरना देंगे।
जल जीवन मिशन के जूनियर इंजीनियर रवि अत्री ने बताया कि सलून गांव में जाने वाली पाइप क्षतिग्रस्त हो गई थी। कोठियां गांव में भी पानी बंद था। काम जारी है। कल शाम तक आपूर्ति शुरू हो जाएगी।

Trending Videos
पौनी। ब्लॉक के सलून पंचायत में पिछले 20 दिनों से गांव निवासी पानी के लिए तरस रहे हैं। गांव निवासी हिम राज, रतन सिंह ने बताया कि जब से बारिश शुरू हुई तबसे नल में जल नहीं आया है। उनकी समस्या कोई सुनने वाला ही नहीं है।
लोग पानी के लिए एक से दो किलोमीटर तक पैदल झरनों तक पहुंच कर पानी ला रहे हें। पोली देवी ने बताया कि आज करीब हर घर में शौचालय है। शाैचालय के लिए भी पानी नहीं है। जल्द आपूर्ति न हुई तो लोग धरना देंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जल जीवन मिशन के जूनियर इंजीनियर रवि अत्री ने बताया कि सलून गांव में जाने वाली पाइप क्षतिग्रस्त हो गई थी। कोठियां गांव में भी पानी बंद था। काम जारी है। कल शाम तक आपूर्ति शुरू हो जाएगी।