सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   Preparation alternate route to keep Kashmir connected with country, valley gets cut during snowfall

कश्मीर को हर मौसम देश से जोड़े रखने के लिए वैकल्पिक मार्ग की तैयारी,बर्फबारी के दौरान कट जाती है घाटी

संजीव दुबे, अमर उजाला, जम्मू Published by: Pranjal Dixit Updated Sun, 09 Feb 2020 04:46 PM IST
सार

  • मुगल रोड पर टनल के अलावा सिंथन किश्तवाड़ रोड से कश्मीर को जोड़ने पर गौर कर रहा प्रशासन
  • केंद्र व एलजी प्रशासन जल्द इस दिशा में ले सकते हैं फैसला  

विज्ञापन
Preparation alternate route to keep Kashmir connected with country, valley gets cut during snowfall
जम्मू-श्रीनगर हाईवे - फोटो : फाइल, अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केंद्र शासित जम्मू कश्मीर में सड़क नेटवर्क के माध्यम से कश्मीर को जम्मू श्रीनगर नेशनल हाइवे के अलावा कुछ और सड़कों से जोड़ने की योजना पर केंद्र व प्रदेश प्रशासन गंभीरता से गौर कर रहा है। 
Trending Videos


जम्मू श्रीनगर नेशनल हाइवे पर बर्फबारी या बारिश होने से पत्थर गिरने और भूस्खलन से सड़क मार्ग से कश्मीर का संपर्क देश के अन्य हिस्सों से कई-कई दिन कटा रहता है। इससे लोगों को तो परेशानी होती ही है। सरकारी कामकाज खासतौर से सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने पर भी असर पड़ता रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जम्मू श्रीनगर नेशनल हाइवे को आल वैदर बनाने की दिशा में काम चल रहा है। बनिहाल काजीगुंड हाइवे टनल का निर्माण जारी है। इसके अलावा मुगल रोड को भी आल वैदर बनाने की दिशा में जल्द अहम फैसला लिया जा सकता है।

मुगल रोड साल 2009 में खोली गई थी। लेकिन 84 किलोमीटर लंबी इस सड़क पर पीर की गली पर अन्य कुछ हिस्सों में सर्दियों में बर्फ रहने व अन्य कारणों से यह सड़क ज्यादातर गर्मियों में खुली रहती है। ऐसे में इस हाइवे को आल वैदर बनाने के लिए राशि का प्रावधान केंद्र व एलजी प्रशासन कर सकता है। 

इस संबंध में नेशनल हाइवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन और स्पेनिश कंसल्टेंसी फर्म की तरह से प्रारंभिक सर्वे किया जा चुका है। इसी तरह किश्तवाड़ सिंथनटाप अनंतनाग हाईवे का भी दर्जा बढ़ाने की तैयारी की जा रही है।

मौसमी हाइवे बन चुका जम्मू श्रीनगर नेशनल हाइवे
जम्मू श्रीनगर नेशनल हाइवे वर्तमान समय में मौसमी हाइवे बन चुका है। मौसम साफ रहने पर हाइवे पर वाहन दौड़ते हैं। लेकिन जब भी बारिश होती है या फिर बर्फबारी होती है तो हाइवे बंद हो जाता है। श्री अमरनाथ यात्रा भी इस कारण कई बार रुकती रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed