{"_id":"5b026f0b4f1c1be8408b6aca","slug":"pulwama-8th-class-student-join-lashkar-e-taiba","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"J&K: पुलवामा में आठवीं का छात्र बना लश्कर आतंकी, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
J&K: पुलवामा में आठवीं का छात्र बना लश्कर आतंकी, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Updated Mon, 21 May 2018 06:38 PM IST
विज्ञापन
Terrorist
- फोटो : File Photo
विज्ञापन
घाटी में अब आठवीं में पढ़ने वाले एक छात्र के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा में शामिल होने का मामला सामने आया है। लड़के की सोशल मीडिया पर फोटो भी वायरल होने के बाद ही इस बात की आशंका जताई जा रही है।
Trending Videos
पुलवामा के रहने वाले एक नाबालिग की हथियारों के साथ वायरल फोटो में कहा गया है कि कक्षा आठ में पढ़ने वाले छात्र अब दहशतगर्द बन गया है और लश्कर-ए-तैयबा ज्वाइन कर लिया है। हालांकि पुलिस की ओर से इस मामले में कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आशंका जताई जा रही है कि आतंक के आका अपने नापाक मंसूबों को कामयाब बनाने के लिए अब अब नाबालिगों को संगठन में ज्वाइन करा रहे हैं। जिससे की माहौल को और बिगाड़ा जा सके। बता दें कि घाटी में पढ़े लिखे युवा भी हिंसा का रास्ता अपना रहे हैं।
इनमें कश्मीर विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. मोहम्मद रफी भट, एएमयू के रिसर्च स्कालर मन्नान वानी, हुर्रियत नेता मो. अशरफ सेहरई का एमबीए बेटा जुनैद आतंकी संगठन में शामिल हो चुका है। दुर्दांत आतंकी जाकिर मूसा भी बीटेक है। हालांकि, पिछले दिनों असिस्टेंट प्रोफेसर एक मुठभेड़ में मारा गया था।
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय युवाओं को हिंसा का रास्ता छोड़ने के लिए परिवार वालों से अपील कराई जा रही है। किसी भी मुठभेड़ के दौरान उन्हें समर्पण करने का पूरा मौका दिया जाता है। हिंसा छोड़ने वालों के पुनर्वास के साथ ही उनकी सुरक्षा का भी इंतजाम किया जा रहा है।
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय युवाओं को हिंसा का रास्ता छोड़ने के लिए परिवार वालों से अपील कराई जा रही है। किसी भी मुठभेड़ के दौरान उन्हें समर्पण करने का पूरा मौका दिया जाता है। हिंसा छोड़ने वालों के पुनर्वास के साथ ही उनकी सुरक्षा का भी इंतजाम किया जा रहा है।