जम्मू-कश्मीर: राजोरी के थन्नामंडी जंगल में आतंकियों से मुठभेड़, दो घंटे तक हुई गोलीबारी, सुरक्षाबलों ने चप्पे-चप्पे को खंगाला
पुंछ के भाटादूड़ियां में आतंकियों की घेराबंदी के बीच राजोरी के थन्नामंडी में आतंकियों से मुठभेड़ शुरू हो गई। सूचना मिलने पर शुक्रवार रात से जारी तलाशी अभियान के दौरान शनिवार की सुबह सुरक्षा बलों का आतंकियों से सामना हुआ।
विस्तार
पुंछ के भाटादूड़ियां में आतंकियों की घेराबंदी के बीच राजोरी के थन्नामंडी में आतंकियों से मुठभेड़ शुरू हो गई। सूचना मिलने पर शुक्रवार रात से जारी तलाशी अभियान के दौरान शनिवार की सुबह सुरक्षा बलों का आतंकियों से सामना हुआ। थन्नामंडी के खबलां इलाके में दो से तीन आतंकी घेरे जाने की खबर है। दोनों तरफ से करीब दो घंटे गोलीबारी हुई, लेकिन यह मुठभेड़ अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। वहीं पैरा कमांडो ने खबलां के जंगलों को घेरकर घेराबंदी कड़ी कर दी है।
सैन्य सूत्रों ने बताया कि आतंकियों के ग्रुप में दो या उससे अधिक आतंकी हो सकते हैं। जंगल में संदिग्ध हलचल की सूचना पर शुक्रवार को ही तलाशी अभियान छेड़ दिया गया था। खबलां के जंगलों में जैसे ही सुरक्षा बलों ने घेरा कड़ा किया तो आतंकियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। करीब दो घंटे दोनों तरफ से गोलीबारी हुई, जिसके बाद से तलाशी तेज की गई है।
यह भी पढ़ें- खाकी में गुंडा: आरोपी पुलिस वाले ने एके-47 से की थी ताबड़तोड़ फायरिंग, दोहरे हत्याकांड से दहला जम्मू
आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन का 27वां दिन
पुंछ जिले के सुरनकोट, मेंढर और राजोरी जिले के थानामंडी में जारी आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन का आज(शनिवार) 27वां दिन है। 11 अक्तूबर को सुरनकोट जंगल में और 14 अक्तूबर को मेंढर जंगल में तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों के साथ दो अलग-अलग मुठभेड़ों में दो जूनियर कमीशंड अधिकारियों (जेसीओ) सहित नौ सैनिक शहीद हुए थे।
राजोरी-थन्नामंडी सड़क मार्ग पर दिन भर यातायात रहा ठप
राजोरी को थन्नामंडी से जोड़ने वाली सड़क पर शनिवार को सुबह ही पुलिस व सेना ने यातायात बंद कर कड़ा पहरा लगा दिया था। राजोरी से करीब तीन किलोमीटर दूर दरहाली पुल पर सेना व पुलिस ने पहरा लगा कर वाहनों का आना जाना बंद कर दिया।