रियासी। युवा सेवा एवं खेल विभाग की तरफ से जनरल जोरावर सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम और माड़ी में स्थित इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में क्रिकेट, भारोत्तोलन और फुटबॉल के लिए अंतर-विद्यालय जिला स्तरीय अंडर-19 ट्रायल का आयोजन किया गया।
खिलाड़ियों के यह ट्रायल जिला अधिकारी तरसेम सिंह की देखरेख में हुए। इस में जिला के विभिन्न क्षेत्रों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। युवा एथलीटों ने इस आयोजन के दौरान अपनी प्रतिभा, खेल कौशल और प्रतिस्पर्धी भावना का प्रदर्शन किया। चयनित खिलाड़ी आगामी संभागीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे। तरसेम सिंह ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें खेल और शिक्षा दोनों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया।
कुलदीप राज की देखरेख में विभाग द्वारा नियुक्त अधिकारियों क्रिकेट ट्रायल्स ओपिंदर पाल सिंह, गौतम कुंडल, विकास सिंह, अंकुश शर्मा द्वारा ट्रायल का संचालन किया गया। वेटलिफ्टिंग ट्रायल को अरुण देव सिंह, जोनल फिजिकल एजुकेशन ऑफिसर आशा देवी की देखरेख में मंजीत सिंह और अर्पिता महाजन की सहायता से किया गया। फुटबॉल ट्रायल्स को राहुल बख्शी और समन्वयन जगदेव सिंह ने किया। इस मौके पर सरोज बाला, अंजना शर्मा, मधु रानी, अजय कुमार, राजन कुमार, नेहा शर्मा, संजय कुमार, राजेश कुमार, शक्ति कुमार, अक्षय वशिष्ठ, ताहिर बिलाल समेत अन्य मौजूद रहे। संवाद