{"_id":"688d00b5f820d1d42d074676","slug":"sdm-ramnagar-rajinder-singh-rana-and-his-6-year-old-son-died-2025-08-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Jammu: रियासी सड़क दुर्घटना में एसडीएम राजिंदर सिंह राणा और उनके बेटे की मौत, पहाड़ी मलबे की चपेट में आई गाड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu: रियासी सड़क दुर्घटना में एसडीएम राजिंदर सिंह राणा और उनके बेटे की मौत, पहाड़ी मलबे की चपेट में आई गाड़ी
संवाद न्यूज एजेंसी, रियासी
Published by: अनुज कुमार
Updated Sat, 02 Aug 2025 12:47 AM IST
विज्ञापन
सार
रियासी जिले के दरमाड़ी में शुक्रवार देर शाम भूस्खलन के कारण हुई सड़क दुर्घटना में एसडीएम रामनगर राजिंदर सिंह राणा और उनके 6 वर्षीय बेटे की मृत्यु हो गई।

सड़क दुर्घटना में मौत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले के दरमाड़ी इलाके में शुक्रवार देर शाम हुई एक सड़क दुर्घटना में मौजूदा एसडीएम रामनगर और उनके बेटे की मौत हो गई। बताया जाता है कि जम्मू कश्मीर प्रशासनिक अधिकारी अपनी पत्नी, बेटा-बेटी और अन्य रिश्तेदारों के साथ अपने पुश्तैनी घर थूरू पट्टियां जा रहे थे।

Trending Videos
रास्ते में पहाड़ से आए मलबे व पस्सी ने उनको अपनी चपेट में ले लिया। उनकी व उनके बेटे, जिसकी उम्र लगभग छह वर्ष बताई जाती है, को ज्यादा चोट आई। दुर्घटना का पता चलते ही पुलिस पार्टी और लोग मौके पर पहुंचे। सभी को सीएचसी दरमाड़ी में लाया गया। वहां पर राजिंदर सिंह व उन के बेटे को मृत घोषित कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दुर्घटना में घायल लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया। राजिंदर सिंह जेकेएस बैच 2010 अधिकारी थे और जिला सूचना विभाग के अधिकारी के अलावा अन्य पदों पर रहे थे। वह एक बांसुरी वादक थे और अपनी बांसुरी की धुन पर गाने भी गाते थे।