{"_id":"68bd23694533a5eb2e055dcc","slug":"shri-mata-vaishno-devi-yatra-continues-to-remain-suspended-for-the-13th-consecutive-day-2025-09-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mata Vaishno Devi Yatra: भूस्खलन बना बाधा, वैष्णो देवी यात्रा 13वें दिन भी रही स्थगित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mata Vaishno Devi Yatra: भूस्खलन बना बाधा, वैष्णो देवी यात्रा 13वें दिन भी रही स्थगित
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Sun, 07 Sep 2025 11:47 AM IST
विज्ञापन
सार
भारी बारिश और भूस्खलन के कारण श्री माता वैष्णो देवी यात्रा लगातार 13वें दिन भी स्थगित रही। तीर्थ मार्ग पर खतरा बना होने के चलते प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए यात्रा पर रोक जारी रखी है।

यात्री पंजीकरण केंद्र के बाहर लगा ताला।
- फोटो : अभिषेक बड़ू
विज्ञापन
विस्तार
श्री माता वैष्णो देवी यात्रा आज लगातार 13वें दिन भी स्थगित रही। पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण त्रिकुटा पर्वत क्षेत्र में भूस्खलन और रास्तों में रुकावटें आ गई हैं, जिससे तीर्थ यात्रा मार्ग असुरक्षित हो गया है।

Trending Videos
प्रशासन के अनुसार, श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए यात्रा को फिलहाल रोके रखने का फैसला लिया गया है। मौसम की स्थिति और मार्ग की बहाली के बाद ही यात्रा को दोबारा शुरू किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर रास्ते क्षतिग्रस्त हो चुके हैं और मलबा हटाने का काम लगातार जारी है। प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर तैनात हैं और स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे आधिकारिक सूचना के बिना यात्रा की योजना न बनाएं और अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट या स्थानीय प्रशासन से संपर्क में रहें।
#WATCH | Katra, J&K: Shri Mata Vaishno Devi Yatra continues to remain suspended for the 13th consecutive day, due to adverse weather and safety concerns. Heavy rainfall over the past several days triggered landslides and road blockages in the Trikuta Hills, making the pilgrimage… pic.twitter.com/gL3RqmkFFi
— ANI (@ANI) September 7, 2025