{"_id":"6970a84a7d1b503f7c0a2030","slug":"six-months-after-the-tragedy-at-chishoti-in-kishtwar-district-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"चिशोती त्रासदी: छह महीने बाद भी नहीं मिले डीएनए रिपोर्ट और मृत्यु प्रमाण पत्र, परिजनों ने किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चिशोती त्रासदी: छह महीने बाद भी नहीं मिले डीएनए रिपोर्ट और मृत्यु प्रमाण पत्र, परिजनों ने किया प्रदर्शन
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Wed, 21 Jan 2026 03:50 PM IST
विज्ञापन
सार
किश्तवाड़ जिले की चिशोती त्रासदी के छह महीने बाद भी मृतकों के परिजन डीएनए रिपोर्ट और मृत्यु प्रमाण पत्र की प्रतीक्षा कर रहे हैं। आज उन्होंने जम्मू में प्रदर्शन कर प्रशासन से तत्काल कार्रवाई और न्याय की मांग की।
किश्तवाड़ आपदा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
किश्तवाड़ जिले के चिशोती में छह महीने पहले बादल फटने से आई आपदा में 71 लोगों की मौत हुई थी और 31 लोग लापता है। मृतकों के परिजन अब तक डीएनए रिपोर्ट और मृत्यु प्रमाण पत्र का इंतजार कर रहे हैं।
Trending Videos
आज इन परिवारों ने जम्मू में प्रदर्शन किया और अधिकारियों से तत्काल कदम उठाने की मांग की, ताकि उनकी लंबित समस्याओं का समाधान किया जा सके। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि लंबे समय तक इंतजार के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिवारों ने प्रशासन से आग्रह किया कि उन्हें पूरी जानकारी और कानूनी दस्तावेज समय पर उपलब्ध कराए जाएं, ताकि वे अपने कानूनी और व्यक्तिगत कर्तव्यों को पूरा कर सकें।