{"_id":"6954d3b6322f39864e0212da","slug":"snowfall-in-the-mountains-including-sonamarg-zojila-rain-expected-in-the-plains-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"कश्मीर-लद्दाख में बर्फ का कहर: सोनमर्ग और जोजिला में ताजा हिमपात, उड़ानों पर संकट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कश्मीर-लद्दाख में बर्फ का कहर: सोनमर्ग और जोजिला में ताजा हिमपात, उड़ानों पर संकट
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Wed, 31 Dec 2025 01:11 PM IST
विज्ञापन
सार
पश्चिमी विक्षोभ के चलते सोनमर्ग, जोजिला सहित जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के पहाड़ी इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने जोजिला पास पर भारी हिमपात की चेतावनी जारी करते हुए यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
जोजिला दर्रे पर यातायात बाधित होने की आशंका
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सोनमर्ग, जोजिला सहित पहाड़ी इलाकों में मंगलवार देर शाम ताजा बर्फबारी हुई। पश्चिमी विक्षोभ के चलते बुधवार को मैदानी इलाकों में बारिश और वहीं कुछ इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र लेह ने भी लद्दाख के विभिन्न हिस्सों में बुधवार को भारी हिमपात और बादल छाए रहने के आसार जताए हैं।
Trending Videos
कश्मीर घाटी में मंगलवार सुबह से ही बादल छाए रहे। दिन में गिरे पारे ने कंपकंपी छुड़ा दी। रविवार रात को हुई बर्फबारी के बाद से सिंथन और मार्गन टॉप मार्ग बंद हैं। मौसम विभाग के अनुसार 31 दिसंबर और 1 जनवरी को जम्मू और कश्मीर में ज्यादातर जगहों पर बादल छाए रहेंगे। हल्की या मध्यम बारिश या फिर बर्फबारी हो सकती है। वहीं, 2 से 5 जनवरी के बीच मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौसम विज्ञान केंद्र लेह ने 31 दिसंबर को जोजिला-द्रास मार्ग पर मध्यम से भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। इससे आम जनजीवन और परिवहन व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, जोजिला पास पर भारी हिमपात की आशंका है। यहां 10 इंच तक बर्फबारी हो सकती है। गौरतलब है कि जोजिला पास पहले से ही वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है। प्रशासन ने 31 दिसंबर को उड़ानों के रद्द होने के आसार को लेकर भी चेतावनी दी है। स्थानीय निवासियों और यात्रियों से अपील की गई है कि वे मौसम अपडेट पर नजर रखें। अपनी सुरक्षा व सुविधा को ध्यान में रखते हुए यात्रा की योजना बनाएं।