{"_id":"68c09a903ae3d0e3b10e0a56","slug":"sports-news-jammu-news-c-10-1-jam1005-708770-2025-09-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: पानी भरने से जेकेसीए के मैदान पर लगाई घास खराब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: पानी भरने से जेकेसीए के मैदान पर लगाई घास खराब
विज्ञापन

विज्ञापन
फोटो अभिषेक
मशीनें व रिकॉर्ड रूम व अन्य खेल सामग्री भी खराब, रणजी मैच की मेजबानी पर भी संशय
अमर उजाला ब्यूरो
जम्मू। जम्मू में भारी बारिश और बाढ़ ने खेल ढांचे को नुकसान पहुंचाया है। सबसे ज्यादा नुकसान जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) को हुआ है। क्रिकेट मैदान, मशीनरी, रिकॉर्ड, खेल सामग्री व अन्य उपकरण खराब हुए हैं। हॉस्टल ग्राउंड साइंस कालेज के पास जेकेसीए के मैदान पर सबसे अधिक असर पड़ा है। इस मैदान पर रणजी व अन्य मुकाबलों की मेजबानी के लिए अगस्त में नई घास लगाई थी। विकेट भी तैयार किया था। पानी भरने से यह खराब हो गया है। जेकेसीए ने घरेलू सत्र में रणजी, कर्नल सीके नायडू जैसे मैचों की मेजबानी करनी है। बीसीसीआई ने इसका शेड्यूल भी जारी किया है। अक्तूबर में फेज एक में रणजी में जम्मू-कश्मीर के दो मुकाबले इसी मैदान पर होने हैं। मैदान में हजारों टन मलबा पड़ा है। जेकेसीए ने प्रतिदिन सौ श्रमिक काम पर तो लगाए हैं लेकिन मैदान की हालात काफी खस्ता है। जेकेसीए के अनुसार लगभग दो करोड़ रुपये से ऊपर का नुकसान हुआ है। मैदान में रखी घास काटने की मशीनें, पानी सोखने की मशीनें, रोलर सहित अन्य अत्याधुनिक मशीनें खराब हुई हैं। हाॅस्टल मैदान के दोनों तरफ बहने वाले नालों के ओवरफ्लो होने से सारा पानी जेकेसीए कार्यालय की तरफ आया जिससे मैदान और परिसर पूरी तरह तबाह हो गया। घरेलू सत्र से पहले इस मैदान को खेलने योग्य बनाना जेकेसीए के सामने बड़ी चुनौती है।
—-
मैदान को काफी नुकसान हुआ है। हमने नई घास लगाई थी। प्रैक्टिस मैच और घरेलू सत्र के मुकाबले यहां होने थे। बारिश और बाढ़ के कारण मैदान में आए पानी और मलबे से घास खराब हो गई है। मशीनें भी खराब हुई हैं। मैदान को फिर से उसी स्थिति में लाने में समय लगेगा लेकिन स्थिति को सामान्य करने का काम तेजी से चल रहा है।
- मिथुन मन्हास, सदस्य उपसमिति, जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन
—-

Trending Videos
मशीनें व रिकॉर्ड रूम व अन्य खेल सामग्री भी खराब, रणजी मैच की मेजबानी पर भी संशय
अमर उजाला ब्यूरो
जम्मू। जम्मू में भारी बारिश और बाढ़ ने खेल ढांचे को नुकसान पहुंचाया है। सबसे ज्यादा नुकसान जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) को हुआ है। क्रिकेट मैदान, मशीनरी, रिकॉर्ड, खेल सामग्री व अन्य उपकरण खराब हुए हैं। हॉस्टल ग्राउंड साइंस कालेज के पास जेकेसीए के मैदान पर सबसे अधिक असर पड़ा है। इस मैदान पर रणजी व अन्य मुकाबलों की मेजबानी के लिए अगस्त में नई घास लगाई थी। विकेट भी तैयार किया था। पानी भरने से यह खराब हो गया है। जेकेसीए ने घरेलू सत्र में रणजी, कर्नल सीके नायडू जैसे मैचों की मेजबानी करनी है। बीसीसीआई ने इसका शेड्यूल भी जारी किया है। अक्तूबर में फेज एक में रणजी में जम्मू-कश्मीर के दो मुकाबले इसी मैदान पर होने हैं। मैदान में हजारों टन मलबा पड़ा है। जेकेसीए ने प्रतिदिन सौ श्रमिक काम पर तो लगाए हैं लेकिन मैदान की हालात काफी खस्ता है। जेकेसीए के अनुसार लगभग दो करोड़ रुपये से ऊपर का नुकसान हुआ है। मैदान में रखी घास काटने की मशीनें, पानी सोखने की मशीनें, रोलर सहित अन्य अत्याधुनिक मशीनें खराब हुई हैं। हाॅस्टल मैदान के दोनों तरफ बहने वाले नालों के ओवरफ्लो होने से सारा पानी जेकेसीए कार्यालय की तरफ आया जिससे मैदान और परिसर पूरी तरह तबाह हो गया। घरेलू सत्र से पहले इस मैदान को खेलने योग्य बनाना जेकेसीए के सामने बड़ी चुनौती है।
—-
मैदान को काफी नुकसान हुआ है। हमने नई घास लगाई थी। प्रैक्टिस मैच और घरेलू सत्र के मुकाबले यहां होने थे। बारिश और बाढ़ के कारण मैदान में आए पानी और मलबे से घास खराब हो गई है। मशीनें भी खराब हुई हैं। मैदान को फिर से उसी स्थिति में लाने में समय लगेगा लेकिन स्थिति को सामान्य करने का काम तेजी से चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
- मिथुन मन्हास, सदस्य उपसमिति, जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन
—-