{"_id":"697299b402ea1288fd087144","slug":"sports-news-jammu-news-c-10-jmu1052-818544-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: जेएंडके ने दिल्ली को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: जेएंडके ने दिल्ली को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई
विज्ञापन
विज्ञापन
- सीकर में 69वें नेशनल स्कूल गेम्स, आज एमपी से भिड़ेगी अंडर-14 लड़कों की टीम
जम्मू। क्वार्टर फाइनल में दिल्ली को 16 रन के छोटे अंतर से हराकर जम्मू और कश्मीर ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। सीकर (राजस्थान) में आयोजित 69वें नेशनल स्कूल गेम्स में अंडर-14 लड़कों की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। इससे पहले प्री-क्वार्टर फाइनल में जेएंडके ने तेलंगाना को 5 विकेट से हराया था। जबकि लीग मैचो में जेएंडके ने मेजबान राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात पर शानदार जीत दर्ज की थी।
क्वार्टर फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जेएंडके ने निर्धारित 15 ओवर में 2 विकेट खोकर 141 रन बनाए। कप्तान मोहम्मद मुद्रिक ने नाबाद 67 रन बनाकर टॉप स्कोर किया। भव्यम भगत ने महत्वपूर्ण 49 रन और आसिफ रहमान ने 5 गेंद में 14 रन का योगदान दिया।
जवाब में दिल्ली ने 8 विकेट खोकर 125 रन बनाए और मैच 16 रन से हार गई। जेएंडके के लिए शारिब शौकत ने 2 विकेट जबकि मोहम्मद मुद्रिक, ओवैस इशाक और हैरिस रहमान ने एक-एक विकेट लिया। जेएंडके शुक्रवार को सेमीफाइनल में मजबूत मध्य प्रदेश की टीम से भिड़ेगा। टीम युवा सेवा और खेल विभाग के बैनर तले प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है।
Trending Videos
जम्मू। क्वार्टर फाइनल में दिल्ली को 16 रन के छोटे अंतर से हराकर जम्मू और कश्मीर ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। सीकर (राजस्थान) में आयोजित 69वें नेशनल स्कूल गेम्स में अंडर-14 लड़कों की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। इससे पहले प्री-क्वार्टर फाइनल में जेएंडके ने तेलंगाना को 5 विकेट से हराया था। जबकि लीग मैचो में जेएंडके ने मेजबान राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात पर शानदार जीत दर्ज की थी।
क्वार्टर फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जेएंडके ने निर्धारित 15 ओवर में 2 विकेट खोकर 141 रन बनाए। कप्तान मोहम्मद मुद्रिक ने नाबाद 67 रन बनाकर टॉप स्कोर किया। भव्यम भगत ने महत्वपूर्ण 49 रन और आसिफ रहमान ने 5 गेंद में 14 रन का योगदान दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जवाब में दिल्ली ने 8 विकेट खोकर 125 रन बनाए और मैच 16 रन से हार गई। जेएंडके के लिए शारिब शौकत ने 2 विकेट जबकि मोहम्मद मुद्रिक, ओवैस इशाक और हैरिस रहमान ने एक-एक विकेट लिया। जेएंडके शुक्रवार को सेमीफाइनल में मजबूत मध्य प्रदेश की टीम से भिड़ेगा। टीम युवा सेवा और खेल विभाग के बैनर तले प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है।