{"_id":"68bca824ff11f2f3c504e749","slug":"sports-news-jammu-news-c-10-lko1027-706013-2025-09-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: जम्मू के शुभम ने जड़ा शतक, नाॅर्थ जोन \nकी फाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: जम्मू के शुभम ने जड़ा शतक, नाॅर्थ जोन की फाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार
विज्ञापन

विज्ञापन
- दिलीप ट्राफी में नाॅर्थ जोन के सलामी बल्लेबाज शुभम ने खेली नाबाद 128 रन की पारी, अंतिम दिन का खेल आज
- साउथ जोन के 536 रन के जवाब में नाॅर्थ जोन ने 278 रन बनाए
अमर उजाला ब्यूरो
जम्मू। दिलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में नाॅर्थ जोन की तरफ से खेलते हुए जम्मू-कश्मीर के सलामी बल्लेबाज शुभम खजूरिया ने 128 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली है। इस निर्णायक मुकाबले में वह नाॅर्थ जोन के फाइनल में पहुंचने की आखिरी उम्मीद हैं। बंगलूरू में साउथ जोन के खिलाफ जारी इस मुकाबले में शुभम के बल्ले ने खूब रन बरसाए।
अनुभवी बल्लेबाज शुभम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। नाॅर्थ जोन को मिले शुरुआती झटकों के बाद उन्होंने स्थिति को समझते हुए संभलकर बल्लेबाजी की। आयुष बडोनी के साथ 63 रन की साझेदारी की। इसके बाद निशांत संधू के साथ 299 गेंदों में रिकॉर्ड 171 रन जोड़े। इसी साझेदारी में शुभम ने अपना शतक भी पूरा किया। इसके दम पर नाॅर्थ जोन ने दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट पर 278 रन बना लिए हैं। हालांकि टीम साउथ जोन के पहली पारी में 536 रन से अभी भी 258 रन पीछे है। अपनी शतकीय पारी में शुभम ने 19 चौके और एक छक्का लगाया है। साउथ जोन के हर गेंदबाज के खिलाफ उन्होंने रन बनाए। सेमीफाइनल मुकाबले में रविवार को अंतिम दिन का खेल है। मैच का नतीजा पहली में बढ़त लेने वाली टीम के पक्ष में जाएगा। ऐसे में नाॅर्थ जोन टीम की पूरी उम्मीदें शुभम खजूरिया पर है। जब तक वह विकेट पर टिके रहेंगे तो नाॅर्थ जोन की फाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार रहेगी।
-- --
जम्मू-कश्मीर के लिए लगा
चुके हैं दोहरा शतक
शुभम खजूरिया का अभी तक का सफर काफी शानदार रहा है। वह तेज और परिस्थिति के अनुसार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। प्रथम श्रेणी में 73 मैच में सात शतक और 25 अर्धशतक के साथ 4111 रन बनाए हैं। 12 अक्तूबर 2024 को महाराष्ट्र के खिलाफ 255 रन की पारी खेली थी। जम्मू-कश्मीर के लिए दोहरा शतक लगाने वाले चौथे खिलाड़ी बने थे। शुभम ने जम्मू-कश्मीर के लिए कप्तानी भी की है।

Trending Videos
- साउथ जोन के 536 रन के जवाब में नाॅर्थ जोन ने 278 रन बनाए
अमर उजाला ब्यूरो
जम्मू। दिलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में नाॅर्थ जोन की तरफ से खेलते हुए जम्मू-कश्मीर के सलामी बल्लेबाज शुभम खजूरिया ने 128 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली है। इस निर्णायक मुकाबले में वह नाॅर्थ जोन के फाइनल में पहुंचने की आखिरी उम्मीद हैं। बंगलूरू में साउथ जोन के खिलाफ जारी इस मुकाबले में शुभम के बल्ले ने खूब रन बरसाए।
अनुभवी बल्लेबाज शुभम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। नाॅर्थ जोन को मिले शुरुआती झटकों के बाद उन्होंने स्थिति को समझते हुए संभलकर बल्लेबाजी की। आयुष बडोनी के साथ 63 रन की साझेदारी की। इसके बाद निशांत संधू के साथ 299 गेंदों में रिकॉर्ड 171 रन जोड़े। इसी साझेदारी में शुभम ने अपना शतक भी पूरा किया। इसके दम पर नाॅर्थ जोन ने दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट पर 278 रन बना लिए हैं। हालांकि टीम साउथ जोन के पहली पारी में 536 रन से अभी भी 258 रन पीछे है। अपनी शतकीय पारी में शुभम ने 19 चौके और एक छक्का लगाया है। साउथ जोन के हर गेंदबाज के खिलाफ उन्होंने रन बनाए। सेमीफाइनल मुकाबले में रविवार को अंतिम दिन का खेल है। मैच का नतीजा पहली में बढ़त लेने वाली टीम के पक्ष में जाएगा। ऐसे में नाॅर्थ जोन टीम की पूरी उम्मीदें शुभम खजूरिया पर है। जब तक वह विकेट पर टिके रहेंगे तो नाॅर्थ जोन की फाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार रहेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जम्मू-कश्मीर के लिए लगा
चुके हैं दोहरा शतक
शुभम खजूरिया का अभी तक का सफर काफी शानदार रहा है। वह तेज और परिस्थिति के अनुसार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। प्रथम श्रेणी में 73 मैच में सात शतक और 25 अर्धशतक के साथ 4111 रन बनाए हैं। 12 अक्तूबर 2024 को महाराष्ट्र के खिलाफ 255 रन की पारी खेली थी। जम्मू-कश्मीर के लिए दोहरा शतक लगाने वाले चौथे खिलाड़ी बने थे। शुभम ने जम्मू-कश्मीर के लिए कप्तानी भी की है।