{"_id":"68bdf6cf180959213c0e62be","slug":"sports-news-jammu-news-c-10-lko1027-707087-2025-09-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: रिमझिम बारिश के बीच श्रीनगर, पुंछ, बडगाम, बांदीपोरा, जम्मू ने जीते लीग मुकाबले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: रिमझिम बारिश के बीच श्रीनगर, पुंछ, बडगाम, बांदीपोरा, जम्मू ने जीते लीग मुकाबले
विज्ञापन

विज्ञापन
- हॉकी महाकुंभ : पोलो ग्राउंड के एस्ट्रोटर्फ पर खेले गए छह रोमांचक मुकाबले
अमर उजाला ब्यूरो
श्रीनगर। यूथ माई प्राइड अभियान के तहत रविंदर पाल सिंह की स्मृति में श्रीनगर के पोलो ग्राउंड के एस्ट्रोटर्फ पर रविवार को रिमझिम बारिश के बीच हॉकी के पांच रोमांचक मुकाबले खेले गए। आजाद हॉकी क्लब श्रीनगर, एसएलएच पुंछ, मीडोज बडगाम, बांदीपोरा लायंस, जीएनएन जम्मू और बीबीएसबी पुंछ ने अपने लीग मैच जीते। इस प्रतियोगिता का आयोजन जम्मू एंड कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल के सहयोग से किया जा रहा है।
रविवार को सुबह से ही रिमझिम बारिश हो रही थी। सुबह पहचे मैच में बादल हॉकी क्लब श्रीनगर ने अजीत क्लब बारामूला पर 7-2 से शानदार जीत दर्ज की। रोहनप्रीत सिंह को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरे मैच में एसएलएच पुंछ ने बारामुला क्लब को 7-0 से हराकर क्लीन स्वीप किया। मोहम्मद सामी को मैन ऑफ द मैच का सम्मान मिला। तीसरे मैच में मीडोज बडगाम ने खेलो इंडिया त्राल को 3-1 से हराकर शानदार जीत हासिल की। मोहसिम को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। चौथे मैच में बांदीपोरा लायंस ने खेलो इंडिया कुपवाड़ा के खिलाफ 2-0 से जीत हासिल की। अबू हुरैरा को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला। पांचवें मैच में जीएनएन हॉकी क्लब जम्मू का मुकाबला एमएस हॉकी क्लब अनंतनाग से हुआ। इसमें जम्मू ने अनंतनाग को 11-0 से हराया। मैन ऑफ द मैच तेजपाल सिंह रहे।
छठा मैच बादल हॉकी यूनिट बारामुला और बीबीएसबी पुंछ के बीच हुआ। पुंछ की टीम ने बारामुला को 5-2 से हरा दिया। मैन ऑफ द मैच जाहिद शाबित रहे। प्रतियोगिता का फाइनल मैच 10 सितंबर को खेला जाएगा।

Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
श्रीनगर। यूथ माई प्राइड अभियान के तहत रविंदर पाल सिंह की स्मृति में श्रीनगर के पोलो ग्राउंड के एस्ट्रोटर्फ पर रविवार को रिमझिम बारिश के बीच हॉकी के पांच रोमांचक मुकाबले खेले गए। आजाद हॉकी क्लब श्रीनगर, एसएलएच पुंछ, मीडोज बडगाम, बांदीपोरा लायंस, जीएनएन जम्मू और बीबीएसबी पुंछ ने अपने लीग मैच जीते। इस प्रतियोगिता का आयोजन जम्मू एंड कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल के सहयोग से किया जा रहा है।
रविवार को सुबह से ही रिमझिम बारिश हो रही थी। सुबह पहचे मैच में बादल हॉकी क्लब श्रीनगर ने अजीत क्लब बारामूला पर 7-2 से शानदार जीत दर्ज की। रोहनप्रीत सिंह को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरे मैच में एसएलएच पुंछ ने बारामुला क्लब को 7-0 से हराकर क्लीन स्वीप किया। मोहम्मद सामी को मैन ऑफ द मैच का सम्मान मिला। तीसरे मैच में मीडोज बडगाम ने खेलो इंडिया त्राल को 3-1 से हराकर शानदार जीत हासिल की। मोहसिम को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। चौथे मैच में बांदीपोरा लायंस ने खेलो इंडिया कुपवाड़ा के खिलाफ 2-0 से जीत हासिल की। अबू हुरैरा को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला। पांचवें मैच में जीएनएन हॉकी क्लब जम्मू का मुकाबला एमएस हॉकी क्लब अनंतनाग से हुआ। इसमें जम्मू ने अनंतनाग को 11-0 से हराया। मैन ऑफ द मैच तेजपाल सिंह रहे।
छठा मैच बादल हॉकी यूनिट बारामुला और बीबीएसबी पुंछ के बीच हुआ। पुंछ की टीम ने बारामुला को 5-2 से हरा दिया। मैन ऑफ द मैच जाहिद शाबित रहे। प्रतियोगिता का फाइनल मैच 10 सितंबर को खेला जाएगा।