{"_id":"69260d0280f590131b0be240","slug":"srinagar-crpf-cup-leaque-cricket-matches-srinagar-news-c-10-jmu1052-771062-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: लीग मुकाबलों में जीते बडगाम, वाथूरा, डायमंड, यंग स्टार्स और कश्मीर यूनिवर्सिटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: लीग मुकाबलों में जीते बडगाम, वाथूरा, डायमंड, यंग स्टार्स और कश्मीर यूनिवर्सिटी
विज्ञापन
कभी शॉट तो कभी विकेट...सीआरपीएफ कप के लीग मैचों में बल्लेबाजों और गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
विज्ञापन
- सीआरपीएफ कप के तीसरे संस्करण में चौथे दिन तीन मैदानों पर हुए पांच रोमांचक मैच
- आज शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम के दोनों मैदानों पर होंगे चार क्वार्टर फाइनल मुकाबले
अमर उजाला ब्यूरो
श्रीनगर। सीआरपीएफ कप के तीसरे संस्करण के चौथे दिन तीन मैदानों में पांच मैच खेले गए। शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम के ग्राउंड ए और बी और कश्मीर यूनिवर्सिटी के मैदान पर हुए रोमांचक मुकाबलों में एमएलए जिमखाना बडगाम, रॉयल स्पार्टंस वाथूरा, डायमंड क्रिकेट क्लब, यंग स्टार्स इलेवन और कश्मीर यूनिवर्सिटी ने अपने-अपने लीग मैच जीते।
क्वार्टर फाइनल मुकाबले बुधवार को शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम के दोनों मैदानों पर सुबह 9 बजे से खेले जाएंगे। सीआरपीएफ कप का शुभारंभ शनिवार को हुआ था, इस दौरान चार मैच खेले गए। रविवार और सोमवार को आठ-आठ मैच हुए। मंगलवार को तीन अलग-अलग मैदानों पर पांच मैच खेले गए। अब तक सभी लीग मैच खेले जा चुके हैं। प्रतियोगिता के लिए चार ग्रुप बनाए गए थे जिनमें चार-चार टीमें हैं। हर ग्रुप से टॉप दो टीमों ने क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। सेमीफाइनल और फाइनल मैच वीरवार को खेले जाएंगे। विनर को दो लाख रुपये और रनरअप को 1.75 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। लीग के सभी मैचों में मैन ऑफ द मैच को तीन हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जा रहा है।
मंगलवार को पहला मैच शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम के मैदान में बारिया क्रिकेट क्लब क्रालपोरा और एमएलए जिमखाना बडगाम की टीम के बीच हुआ। बारिया क्रिकेट क्लब क्रालपोरा की टीम ने 14.5 ओवर में ही सभी विकेट गवां दिए और 108 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी एमएलए जिमखाना बडगाम की टीम ने 11 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। उन्होंने मैच पांच विकेट से जीता। मैन ऑफ द मैच एक बार फिर इम्तियाज लेफ्टी रहे। उन्होंने 49 रन बनाए और 4 विकेट भी लिए।
दूसरा मैच कश्मीर यूनिवर्सिटी के मैदान पर रॉयल स्पार्टंस वाथूरा और कश्मीर यूनिवर्सिटी की टीम के बीच हुआ। रॉयल स्पार्टंस वाथूरा ने आठ विकेट खोकर 144 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कश्मीर यूनिवर्सिटी की टीम नौ विकेट खोकर 130 रन ही बना सकी। रॉयल स्पार्टंस वाथूरा ने ने यह मैच 14 रन से जीता। मैन ऑफ द मैच 32 रन बनाने और 2 विकेट लेने वाले मुबशिर बने।
तीसरा मैच शेर ए कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम के मैदान में डायमंड क्रिकेट क्लब और रेड लाइंस नुन्नार के बीच खेला गया। डायमंड क्रिकेट क्लब ने छह विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। रेड लाइंस नुन्नार की पूरी टीम 13 ओवर में ही 114 रन पर ऑल आउट हो गई। डायमंड क्रिकेट क्लब ने यह मैच 57 रन से जीता। 75 रन बनाने और 4 विकेट लेने वाले बासित बिलाल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
चौथा मैच शेर ए कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम के मैदान में यंग स्टार्स इलेवन और राइजिंग स्टार क्रालपोरा के बीच खेला गया। यंग स्टार्स इलेवन की टीम ने 8 विकेट खोकर 202 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइजिंग स्टार क्रालपोरा 151 रन पर ढेर हो गई। यंग स्टार ने यह मैच 51 रन से जीता। 67 रन बनाने वाले मुजीब उल हक को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
पांचवां मैच कश्मीर यूनिवर्सिटी के मैदान में बुराक क्रिकेट क्लब और कश्मीर यूनिवर्सिटी के बीच खेला गया। बुराक क्रिकेट क्लब ने 10 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कश्मीर यूनिवर्सिटी की टीम ने नौ विकेट खोकर मैच की आखिरी गेंद पर लक्ष्य प्राप्त किया। तीन विकेट लेने वाले सद्दाम को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
आज क्वार्टर फाइनल में भिड़ेंगी आठ दिग्गज टीमें
- मैच 1 : शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम के मैदान ए में मुराद सेवंथ स्ट्रीट श्रीनगर और डायमंड क्रिकेट क्लब के बीच सुबह 9 बजे।
- मैच 2 : शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम के मैदान बी में राइजिंग स्टार क्रालपोरा और एमएलए जिमखाना बडगाम के बीच सुबह 9 बजे।
- मैच 3 : शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम के मैदान ए में यंग स्टार इलेवन और बटवारा स्पोर्ट्स क्लब के बीच दोपहर 12 बजे।
- मैच 4 : शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम के मैदान बी में रॉयल स्पार्टंस वाथूरा और द रियल सुल्तान सुमेगबुग के बीच दोपहर 12 बजे।
Trending Videos
- आज शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम के दोनों मैदानों पर होंगे चार क्वार्टर फाइनल मुकाबले
अमर उजाला ब्यूरो
श्रीनगर। सीआरपीएफ कप के तीसरे संस्करण के चौथे दिन तीन मैदानों में पांच मैच खेले गए। शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम के ग्राउंड ए और बी और कश्मीर यूनिवर्सिटी के मैदान पर हुए रोमांचक मुकाबलों में एमएलए जिमखाना बडगाम, रॉयल स्पार्टंस वाथूरा, डायमंड क्रिकेट क्लब, यंग स्टार्स इलेवन और कश्मीर यूनिवर्सिटी ने अपने-अपने लीग मैच जीते।
क्वार्टर फाइनल मुकाबले बुधवार को शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम के दोनों मैदानों पर सुबह 9 बजे से खेले जाएंगे। सीआरपीएफ कप का शुभारंभ शनिवार को हुआ था, इस दौरान चार मैच खेले गए। रविवार और सोमवार को आठ-आठ मैच हुए। मंगलवार को तीन अलग-अलग मैदानों पर पांच मैच खेले गए। अब तक सभी लीग मैच खेले जा चुके हैं। प्रतियोगिता के लिए चार ग्रुप बनाए गए थे जिनमें चार-चार टीमें हैं। हर ग्रुप से टॉप दो टीमों ने क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। सेमीफाइनल और फाइनल मैच वीरवार को खेले जाएंगे। विनर को दो लाख रुपये और रनरअप को 1.75 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। लीग के सभी मैचों में मैन ऑफ द मैच को तीन हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंगलवार को पहला मैच शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम के मैदान में बारिया क्रिकेट क्लब क्रालपोरा और एमएलए जिमखाना बडगाम की टीम के बीच हुआ। बारिया क्रिकेट क्लब क्रालपोरा की टीम ने 14.5 ओवर में ही सभी विकेट गवां दिए और 108 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी एमएलए जिमखाना बडगाम की टीम ने 11 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। उन्होंने मैच पांच विकेट से जीता। मैन ऑफ द मैच एक बार फिर इम्तियाज लेफ्टी रहे। उन्होंने 49 रन बनाए और 4 विकेट भी लिए।
दूसरा मैच कश्मीर यूनिवर्सिटी के मैदान पर रॉयल स्पार्टंस वाथूरा और कश्मीर यूनिवर्सिटी की टीम के बीच हुआ। रॉयल स्पार्टंस वाथूरा ने आठ विकेट खोकर 144 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कश्मीर यूनिवर्सिटी की टीम नौ विकेट खोकर 130 रन ही बना सकी। रॉयल स्पार्टंस वाथूरा ने ने यह मैच 14 रन से जीता। मैन ऑफ द मैच 32 रन बनाने और 2 विकेट लेने वाले मुबशिर बने।
तीसरा मैच शेर ए कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम के मैदान में डायमंड क्रिकेट क्लब और रेड लाइंस नुन्नार के बीच खेला गया। डायमंड क्रिकेट क्लब ने छह विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। रेड लाइंस नुन्नार की पूरी टीम 13 ओवर में ही 114 रन पर ऑल आउट हो गई। डायमंड क्रिकेट क्लब ने यह मैच 57 रन से जीता। 75 रन बनाने और 4 विकेट लेने वाले बासित बिलाल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
चौथा मैच शेर ए कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम के मैदान में यंग स्टार्स इलेवन और राइजिंग स्टार क्रालपोरा के बीच खेला गया। यंग स्टार्स इलेवन की टीम ने 8 विकेट खोकर 202 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइजिंग स्टार क्रालपोरा 151 रन पर ढेर हो गई। यंग स्टार ने यह मैच 51 रन से जीता। 67 रन बनाने वाले मुजीब उल हक को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
पांचवां मैच कश्मीर यूनिवर्सिटी के मैदान में बुराक क्रिकेट क्लब और कश्मीर यूनिवर्सिटी के बीच खेला गया। बुराक क्रिकेट क्लब ने 10 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कश्मीर यूनिवर्सिटी की टीम ने नौ विकेट खोकर मैच की आखिरी गेंद पर लक्ष्य प्राप्त किया। तीन विकेट लेने वाले सद्दाम को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
आज क्वार्टर फाइनल में भिड़ेंगी आठ दिग्गज टीमें
- मैच 1 : शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम के मैदान ए में मुराद सेवंथ स्ट्रीट श्रीनगर और डायमंड क्रिकेट क्लब के बीच सुबह 9 बजे।
- मैच 2 : शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम के मैदान बी में राइजिंग स्टार क्रालपोरा और एमएलए जिमखाना बडगाम के बीच सुबह 9 बजे।
- मैच 3 : शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम के मैदान ए में यंग स्टार इलेवन और बटवारा स्पोर्ट्स क्लब के बीच दोपहर 12 बजे।
- मैच 4 : शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम के मैदान बी में रॉयल स्पार्टंस वाथूरा और द रियल सुल्तान सुमेगबुग के बीच दोपहर 12 बजे।