{"_id":"5be29ec4bdec2269bd06ac26","slug":"srinagar-records-coldest-night-of-season-mercury-settles-below-freezing-point","type":"story","status":"publish","title_hn":"श्रीनगर में इस मौसम की सबसे सर्द रही बीती रात, पारा गिरा शून्य से नीचे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
श्रीनगर में इस मौसम की सबसे सर्द रही बीती रात, पारा गिरा शून्य से नीचे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Updated Wed, 07 Nov 2018 01:43 PM IST
विज्ञापन
जम्मू-श्रीनगर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
श्रीनगर में बीती रात सबसे सर्द रही। पारा शून्य से नीचे पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार बीती रात पारा शून्य से 2.2 डिग्री नीचे दर्ज किया गया। विभाग के मुताबिक श्रीनगर में इस मौसम में यह तापमान सामान्य से 5 डिग्री कम है।
Trending Videos
मौसम विभाग के अनुसार कश्मीर घाटी के साथ ही लद्दाख में भी तापमान शून्य से नीचे ही रहा। उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग में स्थित स्की-रिजॉर्ट में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.6 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। पहलगाम में भी पारा शून्य ने 5.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग में पारा शून्य से 1.7 डिग्री नीचे रहा और काजीगुंद में 2.8 डिग्री सेल्सियल नीचे रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में तापमान शून्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। लद्दाख के लेह में पारा शून्य से 8.4 डिग्री नीचे रहा और करगिल में शून्य से 9 डिग्री कम रहा। मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर में करगिल सबसे ठंडा रहा और घाटी के ऊपरी हिस्सों में बरसात हो सकती है।