{"_id":"618ceea3f648910bba415742","slug":"terrorist-killed-in-jammu-and-kashmir-s-kulgam-encounter-continues-security-forces-cordon-off-area","type":"story","status":"publish","title_hn":"जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने कुलगाम में एक आतंकी को किया ढेर, इलाके में अन्य दहशतगर्दों के होने की सूचना के बाद सर्च ऑपरेशन जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने कुलगाम में एक आतंकी को किया ढेर, इलाके में अन्य दहशतगर्दों के होने की सूचना के बाद सर्च ऑपरेशन जारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Published by: विमल शर्मा
Updated Thu, 11 Nov 2021 03:51 PM IST
सार
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। अन्य आतंकियों के मौजूद होने के बाद इलाके को सुरक्षाबलों ने घेरा है। वीरवार को सुरक्षाबलों को कुलगाम के चवलगाम में आतंकियों कि मौजूदगी की सूचना मिली थी।
विज्ञापन
Encounter
- फोटो : बासित जरगर
विज्ञापन
विस्तार
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। अन्य दहशतगर्दों के होने की सूचना के बाद इलाके को सुरक्षाबलों ने घेरा है। आने-जाने के सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है। वीरवार को सुरक्षाबलों को कुलगाम के एक इलाके में आतंकियों कि मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी और सेना के जवान मौके पर पहुंचे। सैन्य अधिकारियों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण के लिए कहा लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी ढेर कर दिया गया। उसकी पहचान के प्नयास किए जा रहे हैं।
Trending Videos
इससे पहले कश्मीर में लगातार हो रहे टारगेट किलिंग को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुबह श्रीनगर के सरायबल्ला इलाके में सुरक्षाबलों ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए सभी दुकानों को बंद करवाकर छापे मारे। इस बीच दुकानदारों और वहां काम करने वाले लोगों की तलाशी ली गई। अचानक हुई इस कार्रवाई से इलाके में कुछ देर के लिए हलचल तेज हो गई। दरअसल कश्मीर में एक सप्ताह के भीतर दो लोगों की हत्या और ग्रेनेड हमले हो चुके हैं। भीड़भाड़ वाले इलाकों में हुए हमलों के बाद सुरक्षा अचानक बढ़ा दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
#UPDATE Kulgam encounter | One unidentified terrorist killed. Operation is in progress. Details awaited: Kashmir Zone Police
— ANI (@ANI) November 11, 2021
इस साल 112 आतंकियों का काम तमाम
कश्मीर में इस साल अब तक 112 आतंकियों को मार गिराया गया है। केंद्र शासित प्रदेश में 135 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षा बलों ने संयुक्त अभियान में की है।
अक्तूबर से अब तक 14 नागरिकों की हत्या
अक्तूबर से लेकर अब तक कश्मीर में आतंकी 14 नागरिकों की हत्या कर चुके हैं। इनमें कश्मीरी पंडित कारोबारी मक्खन लाल बिंदरू, बिहार के पांच मजदूर, अल्पसंख्यक समुदाय के दो शिक्षक शामिल हैं। इन घटनाओं के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर का पिछले महीने दौरा कर उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक में समीक्षा की। इसके बाद कुछ दिनों तक यह सिलसिला बंद रहा, लेकिन सात नवंबर से लगातार दो दिनों तक नागरिकों को शिकार बनाया गया।