आतंकियों की कायराना हरकत: पुलवामा में मजदूरों को निशाना बनाकर फेंका ग्रेनेड, एक की मौत और दो घायल
गादूरा इलाके में आतंकियों ने मजदूरों पर ग्रेनेड फेंका। इस हमले में एक मजदूर की मौत हो गई है। दो मजदूर घायल भी हुए हैं। हमलावरों की तलाश में सुरक्षाबल अभियान चला रहे हैं।

विस्तार
कश्मीर संभाग के पुलवामा में आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया है। इस हमले में एक मजदूर की मौत हो गई है। दो मजदूर घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान बिहार के मोहम्मद मुमताज के रूप में हुई है। वहीं घायलों की पहचान बिहार के रामपुर निवासी मोहम्मद आरिफ और मोहम्मद मजबूल के रूप में हुई है।

सूत्रों ने बताया कि पुलवामा के गादूरा इलाके में आतंकियों ने मजदूरों को निशाना बनाकर ग्रेनेड फेंका। जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई और दो मजदूर घायल हो गए। जिनका उपचार चल रहा है। हमलावरों की तलाश में सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम(पुलिस, सेना और सीआरपीएफ) ने अभियान शुरू किया है।
उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से हथियार बरामद किए गए हैं। इन्हें सुरक्षाबलों पर हमले और स्थानीय लोगों को निशाना बनाने का टास्क सौंपा गया था। पुलिस, सेना की 21-आरआर(राष्ट्रीय राइफल्स) और सीआरपीएफ की 92 बटालियन के जवान गुरुवार को हंदवाड़ा में फ्रूट मंडी क्रॉसिंग पर नाका लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान तीन संदिग्ध सुरक्षाबलों को देखकर भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन जवानों ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया।
तलाशी के दौरान उनके पास से एक पिस्तौल, एक मैगजीन, सात कारतूस, दो ग्रेनेड व अन्य हथियार बरामद किए गए। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इन्हें हंदवाड़ा में आतंकी हमलों को अंजाम देने, लोगों को नुकसान पहुंचाने और क्षेत्र में शांति भंग करने का काम सौंपा गया था।
सुरक्षाबलों की समय पर कार्रवाई ने आतंकियों के मंसूबे को नाकाम कर दिया। पकड़े गए आतंकियों की पहचान मंजूर अहमद निवासी सगीपोरा और शौकत अहमद भट निवासी खानू बाबागुंड के रूप में हुई है। तीसरे के नाबालिग होने का शक है। इस वजह से उसकी उम्र की जांच कराई जा रही है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।