{"_id":"664a029a7246bf7cb80a3548","slug":"three-terrorist-associates-detained-under-psa-in-poonch-jammu-and-kashmir-2024-05-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu and Kashmir: पुंछ में पीएसए के तहत हिरासत में तीन आतंकी सहयोगी, पुलिस बोली- सुरक्षा के लिए हैं खतरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu and Kashmir: पुंछ में पीएसए के तहत हिरासत में तीन आतंकी सहयोगी, पुलिस बोली- सुरक्षा के लिए हैं खतरा
पीटीआई, जम्मू
Published by: श्याम जी.
Updated Sun, 19 May 2024 07:16 PM IST
सार
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में तीन लोगों को सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया था। इस मामले पुलिस ने कहा कि तीनों लोगों को राज्य की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण खतरा माना जा रहा है।
विज्ञापन
जम्मू कश्मीर पुलिस
- फोटो : एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में रविवार को आतंकवादियों के कथित तौर पर ओवरग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) तीन लोगों को सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत हिरासत में लिया गया। सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्रवाई को आवश्यक बताते हुए पुलिस ने कहा कि तीनों लोगों को राज्य की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण खतरा माना जा रहा है। पुंछ और निकटवर्ती राजौरी जिले में पिछले दो वर्षों में कुछ घातक आतंकवादी हमले हुए हैं, जिसके परिणामस्वरूप कई सुरक्षाकर्मी और नागरिक मारे गए। पुंछ और राजौरी अनंतनाग संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है, जहां 25 मई को छठे चरण में मतदान होना है।
Trending Videos
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों की पहचान इफ्तार अहमद उर्फ काका, खुर्शीद अहमद और गुलाम अब्बास के रूप में की गई है, जो मेंढर के गुरसाई गांव के निवासी हैं। तीनों कुख्यात अपराधियों ने शांतिप्रिय समुदाय के भीतर आतंक और भय फैलाने के लिए विभिन्न रणनीति अपनाने की विशेषता वाले व्यवहार का एक पैटर्न प्रदर्शित किया है। उनके लगातार कार्यों ने सार्वजनिक सुरक्षा और शांति के लिए गंभीर खतरा पैदा कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि सावधानीपूर्वक नियोजित अभियानों की एक श्रृंखला के बाद हिरासत में लिया गया है, जो आतंकवाद से लड़ने और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय पुलिस के अथक प्रयासों को दर्शाता है।