{"_id":"68cb256675c60bb0b307eb35","slug":"trikuta-degree-college-dominates-in-the-fencing-saber-competition-jammu-news-c-10-jam1003-715790-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: फेंसिंग सेबर स्पर्धा में त्रिकुटा डिग्री कॉलेज का दबदबा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: फेंसिंग सेबर स्पर्धा में त्रिकुटा डिग्री कॉलेज का दबदबा
विज्ञापन

फेंसिंग प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी ट्रॉफी के साथ स्रोत विवि
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
कबड्डी और फेंसिंग प्रतियोगिता में हुए रोमांचक मुकाबले
अमर उजाला ब्यूरो
जम्मू। जम्मू विश्वविद्यालय के खेल और शारीरिक शिक्षा निदेशालय की ओर से आयोजित अंतर कॉलेज खेल प्रतियोगिताओं में फेंसिंग और कबड्डी (पुरुष) के मुकाबले हुए। कबड्डी के तीसरे दिन और फेंसिंग के दूसरे दिन रोमांचक व नजदीकी मुकाबले खेले गए। फेंसिंग में बॉयज सेबर इवेंट में त्रिकुटा डिग्री कॉलेज का दबदबा रहा और सभी पदक अपने नाम किए।
फेंसिंग प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग सेबर स्पर्धा में त्रिकुटा डिग्री कॉलेज के हर्षित कोहली ने स्वर्ण पदक जीता, वत्सल गंडोत्रा ने रजत पदक जबकि सूर्यांश गंडोत्रा और अमीश शर्मा ने कांस्य पदक अपने नाम किया। एपी स्पर्धा में जम्मू विवि के पीजी विभाग ने स्वर्ण पदक, अतुल कुमार ने रजत पदक जीता। जीडीसी उधमपुर के विशाल देव और जीडीसी रियासी के मोहिंदर कोहली ने कांस्य पदक जीता। फॉयल स्पर्धा में जीसीईटी जम्मू के आधार खजूरिया ने स्वर्ण पदक जीता। जीडीसी उधमपुर के आर्यन कुमार ने रजत पदक जबकि जीडीसी उधमपुर विशाल देव और जीडीसी रियासी के रोहित शर्मा मौजूद रहे।
महिला वर्ग के सेबर स्पर्धा में डीआरडी कॉलेज ऑफ फार्मेसी कठुआ के छवि शर्मा ने स्वर्ण पदक जीता। जेयू के पीजी विभाग के आशु रानी ने रजत पदक, मानसी शर्मा ने कांस्य पदक अपने नाम किया। जीडीसी रियासी की अंजलि देवी ने कांस्य पदक अपने नाम किया। इस तरह एपी इवेंट में जीडीसी रियासी के प्रीति देवी ने स्वर्ण पदक जीता। जीडीसी धर्मारी ने रजत व कांस्य अपने नाम किया। बिद्दू कुमारी ने रजत पदक, दीक्षा राजपूत और रजनी ठाकुर ने कांस्य पदक अपने नाम किया।
-- --
कबड्डी में हुए रोमांच मुकाबले
कबड्डी प्रतियोगिता के तीसरे दिन रोमांचक मुकाबले हुए। जीडीसी कठुआ ने जीडीसी राजोरी को 14 प्वाइंट से हराया। जीडीसी डोडा ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए आईएमएस पटोली को 24 प्वाइंट से हराया। जीडीसी चिनैनी ने जीडीसी मरहीन को आठ प्वाइंट, जीसीईटी जम्मू ने जीडीसी कुंजवानी को 18 प्वाइंट, जीडीसी रियासी ने जीडीसी खौड़ को 26 प्वाइंट जबकि एमआईईटी कॉलेज ने जीडीसी पुंछ को नजदीकी मुकाबले तीन प्वाइंट से मात देकर अगले चरण में परवेश किया।

Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
जम्मू। जम्मू विश्वविद्यालय के खेल और शारीरिक शिक्षा निदेशालय की ओर से आयोजित अंतर कॉलेज खेल प्रतियोगिताओं में फेंसिंग और कबड्डी (पुरुष) के मुकाबले हुए। कबड्डी के तीसरे दिन और फेंसिंग के दूसरे दिन रोमांचक व नजदीकी मुकाबले खेले गए। फेंसिंग में बॉयज सेबर इवेंट में त्रिकुटा डिग्री कॉलेज का दबदबा रहा और सभी पदक अपने नाम किए।
फेंसिंग प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग सेबर स्पर्धा में त्रिकुटा डिग्री कॉलेज के हर्षित कोहली ने स्वर्ण पदक जीता, वत्सल गंडोत्रा ने रजत पदक जबकि सूर्यांश गंडोत्रा और अमीश शर्मा ने कांस्य पदक अपने नाम किया। एपी स्पर्धा में जम्मू विवि के पीजी विभाग ने स्वर्ण पदक, अतुल कुमार ने रजत पदक जीता। जीडीसी उधमपुर के विशाल देव और जीडीसी रियासी के मोहिंदर कोहली ने कांस्य पदक जीता। फॉयल स्पर्धा में जीसीईटी जम्मू के आधार खजूरिया ने स्वर्ण पदक जीता। जीडीसी उधमपुर के आर्यन कुमार ने रजत पदक जबकि जीडीसी उधमपुर विशाल देव और जीडीसी रियासी के रोहित शर्मा मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला वर्ग के सेबर स्पर्धा में डीआरडी कॉलेज ऑफ फार्मेसी कठुआ के छवि शर्मा ने स्वर्ण पदक जीता। जेयू के पीजी विभाग के आशु रानी ने रजत पदक, मानसी शर्मा ने कांस्य पदक अपने नाम किया। जीडीसी रियासी की अंजलि देवी ने कांस्य पदक अपने नाम किया। इस तरह एपी इवेंट में जीडीसी रियासी के प्रीति देवी ने स्वर्ण पदक जीता। जीडीसी धर्मारी ने रजत व कांस्य अपने नाम किया। बिद्दू कुमारी ने रजत पदक, दीक्षा राजपूत और रजनी ठाकुर ने कांस्य पदक अपने नाम किया।
कबड्डी में हुए रोमांच मुकाबले
कबड्डी प्रतियोगिता के तीसरे दिन रोमांचक मुकाबले हुए। जीडीसी कठुआ ने जीडीसी राजोरी को 14 प्वाइंट से हराया। जीडीसी डोडा ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए आईएमएस पटोली को 24 प्वाइंट से हराया। जीडीसी चिनैनी ने जीडीसी मरहीन को आठ प्वाइंट, जीसीईटी जम्मू ने जीडीसी कुंजवानी को 18 प्वाइंट, जीडीसी रियासी ने जीडीसी खौड़ को 26 प्वाइंट जबकि एमआईईटी कॉलेज ने जीडीसी पुंछ को नजदीकी मुकाबले तीन प्वाइंट से मात देकर अगले चरण में परवेश किया।