{"_id":"6866bee01c68a7a10b005cdf","slug":"two-terrorist-aides-arrested-in-tral-ammunition-recovered-2025-07-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"आतंक पर प्रहार: त्राल में जैश के 2 आतंकी सहयोगी गिरफ्तार, विस्फोटक पदार्थ और गोला-बारूद बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आतंक पर प्रहार: त्राल में जैश के 2 आतंकी सहयोगी गिरफ्तार, विस्फोटक पदार्थ और गोला-बारूद बरामद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, श्रीनगर
Published by: विकास कुमार
Updated Thu, 03 Jul 2025 11:04 PM IST
सार
पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर वीरवार को वागड़ क्रॉसिंग पर संयुक्त नाका लगाया था। इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।
विज्ञापन
त्राल में पुलिस ने दो आतंकी मददगारों को गिरफ्तार किया
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा ज़िले के अवंतीपोरा के त्राल में जम्मू कश्मीर पुलिस ने 2 आतंकी सहयोगी गिरफ्तार किये। उनके पास से विस्फोटक पदार्थ और गोला बारूद बरामद किया गया। पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि अवंतीपोरा पुलिस ने सुरक्षाबलों के साथ मिलकर पुलिस स्टेशन त्राल के अंतर्गत आने वाले वागड़ इलाके से 2 आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से विस्फोटक पदार्थ, गोला बारूद बरामद किया है।
Trending Videos
उन्होंने बताया कि अवंतीपोरा पुलिस ने सेना की 42 आरआर और सीआरपीएफ की 180 बटालियन के जवानों के साथ मिलकर वागड़ क्रॉसिंग पर स्थापित एक नाके पर दो आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया। उनकी पहचान उमर मोहिउद्दीन भट निवासी नादेर त्राल और शकील अहमद शेख निवासी कुचमुल्ला त्राल के तौर पर हुई है। प्रवक्ता ने बताया कि तलाशी के दौरान 2 हैंड ग्रेनेड, एके-47 की 59 गोली, 1 एके 47 मैगजीन और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि यहां यह उल्लेख करना उचित है कि गिरफ्तार किए गए दोनों आतंकवादी सहयोगी त्राल और अवंतीपोरा क्षेत्रों में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सक्रिय आतंकवादियों को रसद सहायता और हथियार व गोला-बारूद के परिवहन में शामिल थे। तदनुसार, कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।