Vaishno Devi: कटड़ा में हेलीकॉप्टर सेवा ठप, 24 से 48 घंटे खराब रहेगा मौसम, वैष्णो देवी श्रद्धालुओं को परेशानी
कटड़ा और त्रिकुटा पर्वत पर घने कोहरे के कारण श्री माता वैष्णो देवी की हेलीकॉप्टर सेवा दिनभर रद्द रही, जिससे श्रद्धालुओं को भारी परेशानी हुई। मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटे तक खराब मौसम की संभावना जताई है और प्रशासन ने सतर्कता बरतने की सलाह दी है।


विस्तार
जम्मू के धर्मनगरी कटड़ा और त्रिकुटा पर्वत पर छाए घने बादलों और कोहरे के कारण श्री माता वैष्णो देवी यात्रा की हेलीकॉप्टर सेवा सोमवार को दिनभर प्रभावित रही। खराब विजिबिलिटी के चलते कटड़ा से सांझी छत तक की सभी हेलीकॉप्टर उड़ानें रद्द कर दी गईं, जिससे सैकड़ों श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
सुबह से ही कटड़ा और भवन क्षेत्र में बादल छाए हुए थे, जिससे त्रिकुटा पर्वत की ऊंचाइयों पर घना कोहरा छा गया। इस खराब मौसम का सबसे अधिक असर उन श्रद्धालुओं पर पड़ा जिन्होंने हेलीकॉप्टर सेवा बुक की थी। विशेष रूप से बुजुर्ग, छोटे बच्चों वाले परिवार और बीमार श्रद्धालु इससे खासे प्रभावित हुए। दिल्ली से आए श्रद्धालु रमेश कुमार ने बताया, हमने अपने बुजुर्ग माता-पिता के लिए हेलीकॉप्टर बुक किया था, लेकिन सुबह से कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल रही थी। अब हमें पैदल ही यात्रा करनी पड़ रही है।
ऑनलाइन बुकिंग कराने वाले कई श्रद्धालु दिनभर असमंजस में रहे। हेलीकॉप्टर सेवा रद्द होने से कुछ को अपनी यात्रा योजना रद्द करनी पड़ी, तो कुछ ने मजबूरी में पैदल चढ़ाई का रास्ता चुना।
मौसम विभाग ने जताई अगले 48 घंटों तक खराब मौसम की आशंक
मौसम विभाग की चेतावनी और प्रशासन की सलाहमौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटों तक ऐसे ही मौसम बने रहने की संभावना जताई है। इसे देखते हुए प्रशासन और श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं को सावधानी बरतने और मौसम की जानकारी के अनुसार ही अपनी यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी है।
मौसम सामान्य होते ही फिर शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने यात्रियों को आश्वस्त किया है कि मौसम में सुधार होते ही हेलीकॉप्टर सेवा फिर से शुरू कर दी जाएगी। बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिन यात्रियों की उड़ानें रद्द हुई हैं, उन्हें या तो पूरा रिफंड दिया जाएगा या फिर उन्हें अगले उपलब्ध स्लॉट में समायोजित किया जाएगा। कटड़ा और भवन क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है, और हेल्प डेस्क भी सक्रिय कर दिए गए हैं। ये हेल्प डेस्क यात्रियों को मौसम और यात्रा से जुड़ी ताजा जानकारी लगातार उपलब्ध करा रहे हैं।