सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   Wing Commander Abhinandan Varthaman goes to Srinagar Jammu Kashmir on his sick leave

पाकिस्तान को सबक सिखाने वाले विंग कमांडर अभिनंदन छुट्टी मिलते ही पहुंचे श्रीनगर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू Published by: Pranjal Dixit Updated Tue, 26 Mar 2019 07:40 PM IST
विज्ञापन
Wing Commander Abhinandan Varthaman goes to Srinagar Jammu Kashmir on his sick leave
विंग कमांडर अभिनन्दन - फोटो : फाइल, अमर उजाला
विज्ञापन
पाकिस्तान को उसी की धरती पर सबक सिखाकर लौटे विंग कमांडर अभिनंदन एक बार फिर श्रीनगर पहुंच गए हैं। पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी। जिससे बौखलाए पाक ने भारतीय वायु सीमा में घुसपैठ की कोशिश की। इस दौरान विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने पाक के लड़ाकू विमान को मार गिराया था। वहीं इस दौरान उनका भी विमान क्रैश हो गया था, जिससे पाकिस्तानी जवानों ने उन्हें पकड़ लिया था। इसके बाद भारत की कूटनीतिक दबाव के आगे पाकिस्तान को झुकना पड़ा। पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदन को भारत के हवाले कर दिया था।
Trending Videos

 


1 मार्च को रात करीब 9.20 मिनट पर विंग कमांडर अभिनंदन वाघा बॉर्डर से भारत के सरजमीं पर दाखिल हुए थे। फिर उन्हें स्पेशल विमान से दिल्ली लाया गया था और दिल्ली में रक्षा मंत्री और एनएसए अजित डोभाल के साथ साथ कई-दूसरे ऑफिसर से उनकी मुलाकात हुई थी। एयर फोर्स सेंट्रल मेडिकल एस्टैबलिशमेंट (एएफसीएमई) में अभिनंदन की मेडिकल जांच की गई थी। मेडिकल जांच के बाद उन्हें अब वायुसेना के हॉस्टल में शिफ्ट कर दिया गया था।

भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन एक फिर श्रीनगर पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि वह बीमारी के चलते छुट्टी पर हैं। मगर इसी दौरान वह श्रीनगर गए हुए हैं। वहां उनका कुछ इलाज होना है। हालांकि, अभी इसकी किसी अधिकारी ने पुष्टि नहीं की है। 26 फरवरी को जम्मू-कश्मीर में भारतीय रक्षा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने आए पाकिस्तानी वायु सेना के विमानों को भारतीय वायु सेना के विमानों ने पीछा किया था। 

भारतीय बेड़े में शामिल एक मिग-21 विमान को अभिनंदन उड़ा रहे थे। उन्होंने पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था। इस दौरान उनका विमान दुश्मन दुर्घटनाग्रस्त हो गया और वह पैराशूट के जरिए नीचे उतर गए। अभिनंदन जब नीचे उतरे तो उन्होंने खुद को पीओके में पाया और इसके बाद पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने उन्हें अपनी हिरासत में ले लिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed