{"_id":"61307a5d12ee8a3dcd0daaee","slug":"work-of-first-phase-of-jal-jeevan-mission-in-jammu-and-kashmir","type":"story","status":"publish","title_hn":"जम्मू-कश्मीर: जल जीवन मिशन के पहले चरण में काम जोरों पर, केंद्रीय मंत्री ने ली जानकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जम्मू-कश्मीर: जल जीवन मिशन के पहले चरण में काम जोरों पर, केंद्रीय मंत्री ने ली जानकारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Published by: प्रशांत कुमार
Updated Thu, 02 Sep 2021 12:46 PM IST
सार
जल जीवन मिशन के तहत पहले चरण में छह जिलों में कार्य करवाया जा रहा है। दूसरे चरण में 14 जिलों को कवर किया जाएगा।
विज्ञापन
प्रहलाद पटेल
- फोटो : twitter
विज्ञापन
विस्तार
जम्मू-कश्मीर में जल जीवन मिशन के तहत पहले चरण में छह जिलों में कार्य करवाया जा रहा है। दूसरे चरण में शेष 14 जिलों को कवर किया जाएगा। आवंटित 172 कामों में से 74 पर छह जिलों में योजनाएं शुरू कर दी गई हैं।
Trending Videos
केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने बुधवार को जल शक्ति विभाग, एफपीआई के कामकाज की समीक्षा की। जल जीवन मिशन के मिशन निदेशक सैयद आबिद रशीद शाह ने मंत्री को प्रदेश में करवाए जा रहे कार्यों के बारे में बताया। मंत्री को बताया गया कि केंद्र शासित प्रदेश को दो चरणों में काम होगा। इसमें पहले चरण के तहत छह जिलों को कवर किया जा रहा है जबकि दूसरे चरण में शेष जिले को जेजेएम के तहत कवर किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया गया कि आवंटित 172 कार्यों में से 74 पर कार्य केंद्र शासित प्रदेश के इन छह जिलों में शुरू कर दिए गए हैं। बैठक में घरों में नल कनेक्शन उपलब्ध कराने की प्रगति पर चर्चा की गई। मंत्री ने कहा कि सभी मुद्दों और समस्याओं को दूर करने के लिए अधिकारी काम करें। मंत्री ने संबंधित अधिकारियों के साथ खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों पर चर्चा की।
उन्हें बताया गया कि खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के लिए विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैं। जिसमें सब्सिडी, प्रोत्साहन दिया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण उद्योग का जम्मू-कश्मीर का एक महत्वपूर्ण पहलू है।