सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   130th Constitutional Amendment Bill: BJP's retort to JMM statement

130वां संविधान संशोधन बिल: झामुमो के बयान पर भाजपा का पलटवार, कहा– अब जेल से सरकार चलाने की परंपरा होगी खत्म

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: शबाहत हुसैन Updated Thu, 21 Aug 2025 08:30 PM IST
विज्ञापन
सार

Jharkhand: भाजपा प्रवक्ता ने ऐतिहासिक उदाहरण देते हुए कहा कि एक समय इंदिरा गांधी ने 39वें संविधान संशोधन के जरिए खुद को न्यायिक जांच प्रक्रिया से ऊपर रखने का प्रयास किया था, जबकि इसके विपरीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस विधेयक में प्रधानमंत्री पद को भी क़ानून के दायरे में लाकर एक ऐतिहासिक मिसाल पेश की है।

130th Constitutional Amendment Bill: BJP's retort to JMM statement
भाजपा प्रवक्ता - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

130वें संविधान संशोधन बिल का झामुमो द्वारा विरोध किए जाने पर भाजपा ने तीखा पलटवार किया है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जेएमएम संवैधानिक प्रक्रिया का विरोध कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह संशोधन विधेयक पूरी तरह संसदीय परंपरा के तहत तैयार किया गया है और इसे संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को भेजा गया है। इसे असंवैधानिक कहना हास्यास्पद है और यह जेएमएम नेताओं की संवैधानिक समझ पर प्रश्न खड़ा करता है।

loader
Trending Videos

अजय साह ने कहा कि स्वतंत्र भारत में पहली बार कोई क़ानून संवैधानिक नैतिकता के आधार पर बनाया जा रहा है, जो संविधान निर्माताओं की सोच और दृष्टि के अनुरूप है। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय द्वारा रखी गई नैतिक राजनीति की नींव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आगे बढ़ा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन


पढ़ें; 130वां संविधान संशोधन बिल के खिलाफ झामुमो का बड़ा एलान, 22 अगस्त को पूरे राज्य में करेगी प्रदर्शन

भाजपा प्रवक्ता ने ऐतिहासिक उदाहरण देते हुए कहा कि एक समय इंदिरा गांधी ने 39वें संविधान संशोधन के जरिए खुद को न्यायिक जांच प्रक्रिया से ऊपर रखने का प्रयास किया था, जबकि इसके विपरीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस विधेयक में प्रधानमंत्री पद को भी क़ानून के दायरे में लाकर एक ऐतिहासिक मिसाल पेश की है।

उन्होंने कहा कि इस क़ानून के लागू होने के बाद मुख्यमंत्री और मंत्री द्वारा जेल के अंदर से सरकार चलाने की परंपरा समाप्त हो जाएगी। अजय साह ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी समेत वे तमाम दल, जिन्होंने कभी ऐसे ही संशोधन का समर्थन किया था, आज इस पारदर्शी और जवाबदेह व्यवस्था के खिलाफ खड़े हैं। जिन नेताओं को अपने काले कारनामों के उजागर होने और सज़ा मिलने का डर है, वही इसका विरोध कर रहे हैं। उन्होंने दोहराया कि भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संवैधानिक मूल्यों को सुदृढ़ करने, शासन में पारदर्शिता लाने और भ्रष्टाचार-मुक्त भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed