सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   BJP converted Jharkhand into grazing ground in 20 year Soren in Assembly

Jharkhand: सीएम हेमंत सोरेन का भाजपा पर तंज, बोले- BJP ने 20 साल में झारखंड को बनाया चारागाह

पीटीआई, रांची Published by: वीरेंद्र शर्मा Updated Thu, 02 Mar 2023 01:15 AM IST
सार

राज्यपाल के अभिभाषण के मोशन ऑफ थैंक्स पर बहस के अपने जवाब में उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि महाराष्ट्र और गुजरात जैसे राज्यों में विकास को बढ़ावा देने वाली भगवा पार्टी ने झारखंड में भ्रष्टाचार के पौधे बोए हैं।

विज्ञापन
BJP converted Jharkhand into grazing ground in 20 year Soren in Assembly
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को विपक्षी भाजपा पर राज्य के पिछड़ेपन का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 20 सालों में झारखंड को चारागाह में बदल दिया है। राज्यपाल के अभिभाषण के मोशन ऑफ थैंक्स पर बहस के अपने जवाब में उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि महाराष्ट्र और गुजरात जैसे राज्यों में विकास को बढ़ावा देने वाली भगवा पार्टी ने झारखंड में भ्रष्टाचार के पौधे बोए हैं। उन्होंने आरोप लगाया बीते 20 साल में उन्होंने झारखंड को चारागाह और लूट का केंद्र बना दिया। 
Trending Videos


झारखंड नवंबर 2000 में बनाया गया था
जहां सोरेन ने पिछले रघुबर दास के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। वहीं भगवा खेमे के सदस्यों ने जोर देकर कहा कि वह निलंबित और गिरफ्तार आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल सहित अपने अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार में लिप्त होने पर बोलते हैं। सोरेन ने, हालांकि, जोर देकर कहा कि मनरेगा घोटाला, जिसके संबंध में ईडी ने अधिकारी को गिरफ्तार किया था, भाजपा शासन के दौरान हुआ था, जिसके कारण पार्टी विधायकों को बहिर्गमन करना पड़ा था।
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसियों को कथित रूप से अपनी लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने का प्रयास करने के लिए केंद्र पर भी निशाना साधा।
सोरेन ने दावा किया कि भाजपा इतना नीचे गिर गई है कि उसके वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी ने केंद्रीय गृह मंत्री से झामुमो के नेतृत्व वाली सरकार को गिराने के लिए कहा था, जैसा कि हाल ही में राज्य में एक रैली में अमित शाह ने कहा था। विपक्षी भाजपा के सदस्यों ने पहले सोरेन सरकार पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि राज्य में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है और हत्या और बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed