{"_id":"646a1b31e2f5aeac00022236","slug":"hemant-soren-slams-bjp-over-withdrawal-of-rs-2000-note-term-it-political-decision-like-demonetisation-updates-2023-05-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand: 2000 हजार के नोट वापसी पर CM सोरेन का केंद्र सरकार पर वार, बोले- नोटबंदी जैसा राजनीतिक फैसला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand: 2000 हजार के नोट वापसी पर CM सोरेन का केंद्र सरकार पर वार, बोले- नोटबंदी जैसा राजनीतिक फैसला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Sun, 21 May 2023 06:52 PM IST
सार
सोरेन ने दावा किया कि नोटबंदी के कारण दो लाख से अधिक छोटे और मझोले उद्योग बंद हो गए। कैमरा और मोबाइल फोन सहित हर वस्तु की एक लाइफ होती है, लेकिन दुर्भाग्य से 2,000 रुपये के नोट का जीवन केवल 6-7 साल तक चला।
विज्ञापन
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (फाइल)
- फोटो : फेसबुक/ हेमंत सोरेन
विज्ञापन
विस्तार
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि 2,000 रुपये के नोट को चलन से हटाना नोटबंदी जैसा ही एक राजनीतिक फैसला है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को 2,000 रुपये के नोटों को वापस लेने की घोषणा करते हुए कहा था कि प्रचलन में मौजूदा नोट या तो बैंक खातों में जमा किए जा सकते हैं या 30 सितंबर तक बदले जा सकते हैं।
Trending Videos
इस पर सीएम सोरेन ने कहा कि यह भाजपा की राजनीतिक पहचान की रक्षा के लिए 2016 के विमुद्रीकरण की तरह एक विशुद्ध राजनीतिक निर्णय है। हालांकि, वे जनता के सामने बेनकाब हो चुके हैं। दुर्भाग्य से, 2,000 रुपये के नोट का जीवन काल सिर्फ छह से सात वर्ष था।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोरेन ने दावा किया कि नोटबंदी के कारण दो लाख से अधिक छोटे और मझोले उद्योग बंद हो गए। कैमरा और मोबाइल फोन सहित हर वस्तु की एक लाइफ होती है, लेकिन दुर्भाग्य से 2,000 रुपये के नोट का जीवन केवल 6-7 साल तक चला।
इससे पहले नवंबर 2016 में 2,000 रुपये के नोट को पेश किया गया था। ऐसा उस समय प्रचलन में सभी 500 रुपये और 1,000 रुपये के नोटों को बंद करने के बाद किया गया था। आरबीआई ने शुक्रवार को कहा था कि उसने देखा है कि 2,000 रुपये के मूल्यवर्ग के नोट का इस्तेमाल आमतौर पर लेनदेन के लिए नहीं किया जा रहा था। इसके अलावा जो मुद्रा बाजार में है, वह जनता की मुद्रा की आवश्यकता को पूरा करने के लिए पर्याप्त है।